उफरैखाल में भव्य स्वास्थ्य शिविर 350 लोगों ने उठाया लाभ स्व.राधा देवी वेलफेयर ट्रस्ट का सराहनीय प्रयास विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी निःशुल्क सेवाएं

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। स्व.राधा देवी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा रविवार को जनपद पौड़ी के अन्तर्गत थलीसैंण ब्लॉक के राजकीय डिग्री कॉलेज उफरैखाल परिसर में नौवां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

📘 इन्हें भी पढ़ें

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। स्व.राधा देवी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा रविवार को जनपद पौड़ी के अन्तर्गत थलीसैंण ब्लॉक के राजकीय डिग्री कॉलेज उफरैखाल परिसर में नौवां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। कुल 350 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर परामर्श दिया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय रावत ने बताया कि शिविर में ग्रामीणों के लिए जनरल फिजिशियन,स्त्री रोग विशेषज्ञ,नेत्र रोग विशेषज्ञ,हड्डी रोग विशेषज्ञ,बाल रोग विशेषज्ञ सहित विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी चिकित्सकों ने सेवाएं दीं। इसके साथ ही फेफड़ों की जांच,शुगर टेस्ट,लिवर की जांच तथा अन्य परीक्षण आधुनिक मशीनों द्वारा निशुल्क किए गए। विशेष रूप से 150 से अधिक लोगों की आंखों की जांच की गई और जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर में शामिल प्रमुख चिकित्सकों में डॉ.सौयद (जनरल फिजिशियन),डॉ.सलमा (स्त्री रोग विशेषज्ञ),डॉ.नदीम (ऑर्थोपेडिक),डॉ.सम्बुल,डॉ.गुलराना और डॉ.रोहित रहे,जिन्होंने अपनी विशेषज्ञता से ग्रामीणों को स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया। ग्रामीणों ने इस शिविर को बेहद लाभकारी बताया और ट्रस्ट के इस सामाजिक सरोकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जीवनदायी सिद्ध होते हैं,जहां स्वास्थ्य सुविधाएं सीमित हैं। स्व.राधा देवी वेलफेयर ट्रस्ट का यह प्रयास ग्रामीण अंचल में जन-स्वास्थ्य जागरूकता को मजबूत बनाने की दिशा में एक अनुकरणीय पहल मानी जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ - Dainik Himalya Times

लेटेस्ट न्यूज़

  • Loading latest news...
नवीनतम समाचार – Dainik Himalya Times

नवीनतम समाचार

Loading...