
हिमालय टाइम्स
गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खण्ड खिर्सू मुख्यालय में 24 अक्टूबर को लोकतंत्र के नये नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ.धन सिंह रावत उपस्थित रहेंगे,जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता खिर्सू ब्लॉक प्रमुख अनिल भण्डारी करेंगे।
लोकतंत्र के नये प्रहरी होंगे सम्मानित
समारोह में ग्राम पंचायतों से लेकर जिला पंचायत तक के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम न केवल सम्मान का प्रतीक है,बल्कि ग्रामीण विकास की दिशा तय करने वाला संकल्प पर्व भी होगा। ब्लॉक प्रमुख अनिल भण्डारी ने कहा कि यह अवसर उन सभी प्रतिनिधियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा जो जनसेवा को अपने जीवन का उद्देश्य मानते हैं।
विकास,सहभागिता और समर्पण पर केंद्रित होगा समारोह
सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी,सामाजिक संगठन,महिला मंगल दल,युवक मंगल दल के सदस्य और ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में लोग शामिल होंगे। समारोह में विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन,सामुदायिक सहभागिता और पारदर्शी प्रशासन को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।
डॉ.धन सिंह रावत देंगे नई दिशा की रूपरेखा कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत इस अवसर पर क्षेत्रीय विकास,शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क और कृषि क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि गांव का विकास ही राज्य की प्रगति की पहली सीढ़ी है।
तैयारियों में जुटा प्रशासन,उमंग में जनता
खिर्सू ब्लॉक मुख्यालय में आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मंच सज्जा,अतिथि स्वागत,सांस्कृतिक कार्यक्रमों और ग्रामीण प्रतिभाओं के प्रदर्शन की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है। क्षेत्र के लोगों में इस आयोजन को लेकर गजब का उत्साह है।
सशक्त ग्राम-समृद्ध उत्तराखण्ड का संदेश देगा आयोजन यह कार्यक्रम केवल सम्मान नहीं,बल्कि जनप्रतिनिधियों को जनसेवा के प्रति उत्तरदायित्व और पारदर्शिता का बोध कराने वाला अवसर होगा। समारोह का उद्देश्य है कि नव निर्वाचित प्रतिनिधि जनता की आकांक्षाओं को समझें और उन्हें विकास में भागीदार बनाएं। लोकतंत्र की इस नींव को मजबूत करने की दिशा में खिर्सू से उठाया गया यह कदम निश्चय ही ग्रामीण भारत के उज्जवल भविष्य की ओर एक प्रेरणादायक पहल साबित होगा जहां जनप्रतिनिधि सजग,वहां विकास निश्चित।