श्रीनगर गढ़वाल। लोक संस्कृति और ग्रामीण जीवन की जीवंत झलक पेश करती गढ़वाली फिल्म नौनी बुढ़ेगी की शूटिंग आज भागीरथी कला संगम के बैनर तले बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुई। फिल्म के विविध सीन गिरगांव,तरुली,छतकोट और बछेली गांवों में फिल्माए गए,जहां स्थानीय ग्रामीणों ने शूटिंग में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। फिल्म के निर्देशक मदन गाडोई ने बताया कि आज के शूटिंग सत्र में दर्शकों को हंसी और भावनाओं के मिश्रण से भरपूर सीन फिल्माए गए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का सहयोग असाधारण रहा,जिससे फिल्म के हर दृश्य में गढ़वाली संस्कृति और जीवन शैली की वास्तविकता स्पष्ट रूप से झलकती है। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में नजर आए मुकेश नौटियाल,भगत सिंह बिष्ट,अरुण कुमार,शेखर काला,धर्मेंद्र,रमेश चंद्र थपलियाल,पदमेंद्र रावत,रवि पूरी आदि इन कलाकारों ने अपने प्राकृतिक अभिनय और भावपूर्ण प्रस्तुति से फिल्म के हास्य और संवेदनशील दृश्यों को जीवंत कर दिया। निर्देशक मदन गाडोई ने कहा कि ग्रामीणों का सहयोग असाधारण रहा,उन्होंने शूटिंग के हर चरण में सहायता प्रदान की और स्थानीय परिवेश को सजीव तरीके से कैमरे में कैद करने में मदद की। उनका कहना है कि ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी ने फिल्म को और अधिक प्रामाणिक और दर्शकों के लिए दिलचस्प बनाया। फिल्म निर्माता ने बताया कि नौनी बुढ़ेगी जल्द ही सिनेमाघरों और डिजिटल माध्यमों पर दर्शकों के सामने होगी। उनका मानना है कि फिल्म का हास्य,भावुकता और गढ़वाली संस्कृति का समन्वय दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ेगा। यह फिल्म न केवल गढ़वाली भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देगी,बल्कि स्थानीय कलाकारों और ग्रामीण जीवन की जीवंत झलक भी प्रस्तुत करेगी।
📈
ट्रेंडिंग
ख़बर
ट्रेंडिंग
ख़बर
- Home / राजनीति
गढ़वाली फिल्म नौनी बुढ़ेगी की शूटिंग में हास्य और भावुकता से रंगे दृश्य,ग्रामीणों का जबरदस्त सहयोग
श्रीनगर गढ़वाल। लोक संस्कृति और ग्रामीण जीवन की जीवंत झलक पेश करती गढ़वाली फिल्म नौनी बुढ़ेगी की शूटिंग आज भागीरथी कला संगम के बैनर तले बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुई। फिल्म के विविध
📘 इन्हें भी पढ़ें
लेटेस्ट न्यूज़
- Loading latest news...
- सम्बंधित खबरे
नवीनतम समाचार
Loading...