
हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। 16 अक्टूबर 2025 को अंग्रेजी विभाग के लिटरेरी लाइटहाउस क्लब ने आज डॉ.बीजीआर कैम्पस के गणित विभाग के सेमिनार हॉल में लघु फिल्म गोधुली की स्क्रीनिंग का आयोजन किया। यह कार्यक्रम न केवल छात्रों और संकाय सदस्यों की रचनात्मक प्रतिभा को सामने लाने का अवसर बना,बल्कि टीम वर्क और कला के प्रति उत्साह की एक झलक भी पेश की। कार्यक्रम की शुरुआत में ही उपस्थित अतिथियों और विद्यार्थियों का जोश देखने लायक था। संचालन की जिम्मेदारी शिवम और सार्थक ने बखूबी निभाई,जिन्होंने कार्यक्रम को सुगम और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ.पूनम बिष्ट रावत ने अपने उद्बोधन में टीम के सामूहिक प्रयास और विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं,बल्कि विद्यार्थियों को अपने विचारों को स्वतंत्र रूप से व्यक्त करने का अवसर भी देते हैं। उनके अमूल्य मार्गदर्शन और सहयोग के लिए पूरी टीम ने उन्हें धन्यवाद दिया। संकाय सदस्य डॉ.अनीता रुडोला और डॉ.अनूप पांडे ने भी फिल्म और इसके संदेश की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पहल छात्रों की कलात्मक दृष्टि और नवाचार की भावना को मजबूत करने में सहायक है। मुख्य अतिथि प्रो.डॉ.यू.सी.गैरोला परिसर निदेशक, ने छात्रों की रचनात्मक पहल की खुले दिल से सराहना की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में ऐसी गतिविधियां छात्रों के व्यक्तित्व और सोच को विकसित करने के साथ-साथ साहित्य और कला के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करती हैं। कार्यक्रम का समापन लिटरेरी लाइटहाउस क्लब की अध्यक्ष तानिया बडोला के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। इसके बाद फिल्म की पूरी टीम और कलाकारों के साथ ग्रुप फोटोग्राफ भी लिया गया,जो इस आयोजन की स्मृति को हमेशा के लिए संजोएगा। इस स्क्रीनिंग ने यह साबित किया कि एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय में रचनात्मक और साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए संकाय और छात्रों की प्रतिबद्धता अत्यंत मजबूत है। गोधुली की सफलता विश्वविद्यालय में साहित्यिक और कलात्मक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग की दूरदर्शिता और मेहनत का प्रतीक बन गई है।