
हिमालय टाइम्स
गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाश सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कुलपति ने विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों,शोध एवं शैक्षिक गतिविधियों की विस्तार से जानकारी केंद्रीय मंत्री को दी। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने तथा छात्रों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से विश्वविद्यालय के आगामी दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का अनुरोध भी किया। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए दीक्षांत समारोह में आने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की। यह मुलाकात विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत सकारात्मक और प्रेरणादायक मानी जा रही है। कुलपति प्रो.सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के अनुरूप विश्वविद्यालय में बहु-विषयक शिक्षा,कौशल विकास और शोध नवाचार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मंत्री और कुलपति के बीच हुई इस चर्चा को गढ़वाल विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रगति के नए आयाम खोलने वाली मुलाकात के रूप में देखा जा रहा है।