ग्राम कोठी के लाल पुनीत रावत का रेलवे विभाग में अवर अभियंता पद पर चयन गुरुजनों से लिया आशीर्वाद-विद्यालय में हुआ भव्य स्वागत

हिमालय टाइम्सगबर सिंह भण्डारी थलीसैंण/पौड़ी गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड थलीसैंण के पट्टी कण्डारस्यूं के ग्राम कोठी निवासी गबर सिंह रावत के पुत्र पुनीत रावत ने क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए भारतीय

📘 इन्हें भी पढ़ें

हिमालय टाइम्स
गबर सिंह भण्डारी

थलीसैंण/पौड़ी गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड थलीसैंण के पट्टी कण्डारस्यूं के ग्राम कोठी निवासी गबर सिंह रावत के पुत्र पुनीत रावत ने क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए भारतीय रेलवे विभाग में अवर अभियंता (Junior Engineer) के पद पर चयन प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के उपरांत पुनीत रावत ने अपने गुरुजनों से आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु राजकीय जूनियर हाई स्कूल पाटुली का विशेष रूप से दौरा किया,जहां विद्यालय परिवार ने उनका हार्दिक स्वागत किया। विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह रावत एवं शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर और माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में छात्र-छात्राओं में अपार उत्साह देखने को मिला। गुरुजनों के समक्ष अपने अनुभव साझा करते हुए पुनीत रावत ने कहा मेरी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षा इसी विद्यालय से प्रारंभ हुई। यहां के शिक्षकों ने न केवल मुझे शिक्षा दी,बल्कि जीवन के संस्कार भी सिखाए। आज जो भी सफलता मुझे प्राप्त हुई है,वह मेरे गुरुजनों के आशीर्वाद और माता-पिता के मार्गदर्शन का परिणाम है। मैं बच्चों से कहना चाहता हूं कि अपने लक्ष्य को स्पष्ट रखो,मन लगाकर पढ़ाई करो सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक वीरेंद्र गोदियाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हमारे विद्यालय का छात्र आज सरकारी सेवा में एक जिम्मेदार पद पर चयनित हुआ है। पुनीत रावत जैसे पूर्व छात्र हमारे बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। हमें उनसे सीख लेनी चाहिए कि कठिन परिश्रम और अनुशासन से हर मंजिल प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से पूर्व छात्रा कु.खुशबू,समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। विद्यालय परिसर में गूंजती तालियों के बीच कार्यक्रम का समापन हुआ। गांव व क्षेत्र में इस उपलब्धि से खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने कहा कि पुनीत रावत ने न केवल अपने परिवार,बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उनकी इस सफलता ने नवयुवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ - Dainik Himalya Times

लेटेस्ट न्यूज़

  • Loading latest news...
नवीनतम समाचार – Dainik Himalya Times

नवीनतम समाचार

Loading...