जिला पंचायत पौड़ी की पहली बोर्ड बैठक में 65.33 करोड़ का संभावित बजट पारित,विकास योजनाओं पर हुई व्यापक चर्चा

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिला पंचायत अध्यक्षा रचना बुटोला की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार पौड़ी में जिला पंचायत की पहली बोर्ड बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सदस्यों द्वारा अपने-अपने

📘 इन्हें भी पढ़ें

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिला पंचायत अध्यक्षा रचना बुटोला की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार पौड़ी में जिला पंचायत की पहली बोर्ड बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित जनसमस्याओं को विस्तारपूर्वक सदन के समक्ष रखा गया। सदन में बोर्ड की बैठक में छः समितियों का गठन किया गया। वहीं 2025-26 के लिए 65 करोड़़ 33 लाख का संभावित बजट पारित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से लोनिवि,पेयजल,सड़क,विद्युत,वन,समाज कल्याण,स्वास्थ्य,शिक्षा,शिक्षा,सिंचाई तथा ग्रामीण विकास विभागों से जुड़ी समस्याओं और योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गयी। अध्यक्षा ने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क,मानव वन्यजीव संघर्ष की समस्या पर प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा तथा जहां भी पेयजल या विद्युत आपूर्ति में बाधा है,वहां विभागीय समन्वय के साथ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर अध्यक्षा ने विभागों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने पर बल दिया। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों द्वारा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक सुझाव भी दिए गए। अधिकारियों ने सदस्यों द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर आवश्यक कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया। अध्यक्षा ने कहा कि जिला पंचायत का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है,जिसके लिए सभी विभागों और जनप्रतिनिधियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष आरती नेगी,प्रभागीय वनाधिकारी पौड़ी वन प्रभाग अभिमन्यु सिंह,मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत,अपर मुख्य अधिकारी भावना रावत सहित अन्य जिला पंचायत सदस्य व विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट न्यूज़ - Dainik Himalya Times

लेटेस्ट न्यूज़

  • Loading latest news...
नवीनतम समाचार – Dainik Himalya Times

नवीनतम समाचार

Loading...