दीन दयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत तीर्थ यात्रियों का जत्था बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। दीन दयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के अंतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल के विभिन्न विकास खंडों से तीर्थ यात्रियों के जत्थों को पवित्र बद्रीनाथ धाम की यात्रा हेतु हरी

📘 इन्हें भी पढ़ें

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। दीन दयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के अंतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल के विभिन्न विकास खंडों से तीर्थ यात्रियों के जत्थों को पवित्र बद्रीनाथ धाम की यात्रा हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जनपद के अंतर्गत अलग-अलग विकासखंडों से 8 एवं 9 अक्टूबर को 70 तीर्थयात्रियों तथा 10 अक्टूबर को 34 तीर्थयात्रियों को बद्रीनाथ धाम दर्शन हेतु वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि 2025 में अब तक कुल 104 तीर्थयात्रियों को बद्रीनाथ धाम दर्शन के लिए भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि दीन दयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है,जिसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों एवं बुजुर्गों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराना है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा तीर्थ यात्रियों के आवागमन,ठहरने एवं भोजन आदि की संपूर्ण व्यवस्था निःशुल्क की जाती है,जिससे उन्हें धार्मिक एवं आध्यात्मिक अनुभव का लाभ प्राप्त हो सके।

लेटेस्ट न्यूज़ - Dainik Himalya Times

लेटेस्ट न्यूज़

  • Loading latest news...
नवीनतम समाचार – Dainik Himalya Times

नवीनतम समाचार

Loading...