पौड़ी पुलिस का गौरव-हेड काॅन्स्टेबल लविश कुंवर ने ऑल इंडिया पुलिस जूड़ो क्लस्टर में रजत पदक जीतकर बढ़ाया उत्तराखण्ड का मान

हिमालय टाइम्सगबर सिंह भण्डारी पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। देवभूमि उत्तराखंड की वीरभूमि एक बार फिर गौरवान्वित हुई है। जनपद पौड़ी पुलिस के जांबाज हेड कॉन्स्टेबल लविश कुंवर ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 8 से 16 अक्टूबर

📘 इन्हें भी पढ़ें

हिमालय टाइम्स
गबर सिंह भण्डारी

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। देवभूमि उत्तराखंड की वीरभूमि एक बार फिर गौरवान्वित हुई है। जनपद पौड़ी पुलिस के जांबाज हेड कॉन्स्टेबल लविश कुंवर ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 8 से 16 अक्टूबर 2025 तक आयोजित 10 वें ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर में शानदार प्रदर्शन करते हुए वुशु प्रतियोगिता में रजत पदक (Silver Medal) हासिल किया है। यह उपलब्धि न केवल जनपद पौड़ी गढ़वाल बल्कि संपूर्ण उत्तराखंड पुलिस परिवार के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण बन गई है। प्रतियोगिता में देशभर की विभिन्न पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टीमों ने भाग लिया,जिनमें लविश कुंवर ने अपनी अदम्य इच्छाशक्ति,अनुशासन और उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय देते हुए उपविजेता स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने लविश कुंवर को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हेड कॉन्स्टेबल लविश कुंवर की यह उपलब्धि पौड़ी पुलिस के लिए सम्मान का विषय है और यह प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। एसएसपी ने आगे कहा कि खेलों के माध्यम से पुलिसकर्मी न केवल शारीरिक रूप से सशक्त रहते हैं,बल्कि उनमें टीम भावना,अनुशासन और मानसिक दृढ़ता भी विकसित होती है। लविश कुंवर की इस सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि उत्तराखंड पुलिस केवल कानून-व्यवस्था संभालने में ही नहीं,बल्कि खेल के मैदान में भी उत्कृष्टता का परचम लहरा रही है। पौड़ी पुलिस परिवार,सहकर्मियों और स्थानीय खेल प्रेमियों ने भी हेड कॉन्स्टेबल कुंवर को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए भविष्य में स्वर्ण पदक जीतने की शुभकामनाएं दीं। देवभूमि के इस सपूत ने साबित कर दिया कि यदि मन में जुनून और कर्म के प्रति निष्ठा हो,तो पर्वतीय क्षेत्र की सीमाएं भी सफलता की उड़ान को नहीं रोक सकतीं।

लेटेस्ट न्यूज़ - Dainik Himalya Times

लेटेस्ट न्यूज़

  • Loading latest news...
नवीनतम समाचार – Dainik Himalya Times

नवीनतम समाचार

Loading...