बस में छूटा यात्री का बैग श्रीनगर पुलिस की तत्परता से सकुशल बरामद रुपए 25.000 नकद सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज लौटाए

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर पुलिस ने अपनी सजगता और त्वरित कार्यवाही से मानवता और कर्तव्यनिष्ठा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। बुधवार 15 अक्टूबर 2025 को एक यात्री का बस

📘 इन्हें भी पढ़ें

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर पुलिस ने अपनी सजगता और त्वरित कार्यवाही से मानवता और कर्तव्यनिष्ठा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। बुधवार 15 अक्टूबर 2025 को एक यात्री का बस में छूटा बैग महज कुछ ही घंटों में पुलिस टीम ने बरामद कर उसे सकुशल उसके मालिक को लौटा दिया। बैग में रुपए 25,000 नकद,महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं निजी सामान मौजूद था। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्र सिंह निवासी चमोली धारी देवी से श्रीकोट की ओर जीएमओ की बस से यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान लापरवाहीवश उनका बैग बस में ही छूट गया। बैग में नकदी और जरूरी कागजात होने से वे बेहद चिंतित थे। तत्काल उन्होंने कोतवाली श्रीनगर में घटना की सूचना दी,किन्तु चुनौती यह थी कि यात्री को बस का नंबर ज्ञात नहीं था। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर ने तत्परता दिखाते हुए बाजार चौकी पुलिस टीम को बसों की तलाश में सक्रिय कर दिया। पुलिस टीम ने कुछ ही समय में क्षेत्र में संचालित सभी बसों की सघन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान बस संख्या UK15 PA 0376 को रोककर जांच की गई,जहां पुलिस को एक संदिग्ध बैग मिला। पूछताछ में किसी यात्री ने बैग को अपना नहीं बताया। इसके बाद पुलिस ने सूचना देने वाले चंद्र सिंह से संपर्क कर उनके बताए अनुसार बैग की पहचान की। जांच के दौरान बैग से रुपए 25,000 नकद,मोबाइल चार्जर तथा आवश्यक दस्तावेज सुरक्षित बरामद हुए। पुलिस टीम ने पूरी ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ बैग को उसके वास्तविक स्वामी चंद्र सिंह को सकुशल लौटा दिया। यात्री ने श्रीनगर पुलिस की सराहनीय कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस की त्वरित और ईमानदार कार्रवाई ने न केवल मेरा नुकसान बचाया,बल्कि पुलिस पर आम जनता के भरोसे को और मजबूत किया है। इस पूरे अभियान में कोतवाली श्रीनगर पुलिस की मुस्तैदी और जनसेवा के प्रति समर्पण की भावना स्पष्ट झलकती है। पुलिस की इस संवेदनशील और प्रभावी कार्यवाही की स्थानीय नागरिकों द्वारा भी भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। श्रीनगर पुलिस की यह पहल एक बार फिर साबित करती है कि जहां इच्छा,वहां समाधान और जहां सजग पुलिस,वहां जनता का विश्वास अडिग।

लेटेस्ट न्यूज़ - Dainik Himalya Times

लेटेस्ट न्यूज़

  • Loading latest news...
नवीनतम समाचार – Dainik Himalya Times

नवीनतम समाचार

Loading...