ब्लॉक प्रमुख जखोली विनीता चमोली समेत क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ली शपथ

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी रुद्रप्रयाग/जखोली। विकास खण्ड जखोली में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें नवनिर्वाचित सदस्यों ने ब्लाक को एक आदर्श विकास खण्ड बनाने का संकल्प लिया है।

📘 इन्हें भी पढ़ें

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी

रुद्रप्रयाग/जखोली। विकास खण्ड जखोली में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें नवनिर्वाचित सदस्यों ने ब्लाक को एक आदर्श विकास खण्ड बनाने का संकल्प लिया है। बुधवार को ब्लाक सभागार में उप जिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया ने ब्लॉक प्रमुख विनीता चमोली,ज्येष्ठ उप प्रमुख नवीन सेमवाल व कनिष्ठ उप प्रमुख राजेन्द्र सिंह रावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इसके बाद अन्य सदस्यों को नवनिर्वाचित प्रमुख विनीता चमोली ने शपथ दिलाई है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग पूनम कठैत ने सभी नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बधाई देते हुए एकजुट होकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया है। कार्यक्रम में निवर्तमान ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने क्षेत्र के सभी निवर्तमान व नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों व निवर्तमान प्रधानों का बुकें व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत करते हुए कहा कि जो विकास कार्य उनके कार्यकाल में रह गये,नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि एकजुट होकर विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाने का काम करें। उन्होंने अपने प्रमुख कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा है कि उन्होंने अपने प्रमुख कार्यकाल में ब्लाक मुख्यालय में भव्य ब्लाक सभागार,सुसज्जित ब्लाक परिसर,युवाओं के लिए अम्बेडकर पुस्तकालय,वीर पुरुषों की मूर्ति स्थापित करने सहित खेल मैदान का निर्माण कर ऐतिहासिक कार्य विकास खण्ड में करवाये हैं। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से एकजुट होकर विकास कार्यों को करने की सलाह दी है। ब्लॉक प्रमुख विनीता चमोली ने कहा कि मिलकर विकासखंड को एक आदर्श ब्लॉक बनाएंगे। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजेन्द्र गोस्वामी,पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार,निवर्तमान ज्येष्ठ प्रमुख नागेंद्र सिंह पंवार,निवर्तमान कनिष्ठ उप प्रमुख कविन्द्र सिंधवाल ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों से विकास योजनाओं को अंतिम पंक्ति में खडे व्यक्ति तक पहुंचने के लिए कार्य करने को कहा है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ग्यालू लाल,जिपंस रतूड़ा पवन कुमार,जिपंस जवाड़ी किरन नौटियाल,कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण,कांग्रेस अगस्त्यमुनि अध्यक्ष हरीश गुसाई,कांग्रेस जखोली अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकूर रौथाण,पूर्व कनिष्ठ प्रमुख शशी नेगी,क्षेपंस दिगम्बर गुसाई,राजेन्द्र नौटियाल,विनोद कठैत,विजयपाल जगवाण,प्रधान अजय पुण्डीर,अंशुल जगवाण,प्रधान संघ अध्यक्ष कपिल राणा,महावीर पंवार,संजय रावत,दीपक भण्डारी,प्रबंधक ललिता भट्ट,सत्यप्रकाश भट्ट,वीणाधर भट्ट,हयात सिंह राणा,प्रधान हरीश पुण्डीर,डॉ.जगदम्बा चमोली,प्रवीण घिल्डियाल,शंकर भट्ट,ज्ञान प्रकाश कोठार सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन खण्ड विकास अधिकारी सुरेश शाह,निवर्तमान ज्येष्ठ प्रमुख नागेंद्र पंवार व प्रधान खरगेड अजय पुण्डीर ने संयुक्त रूप से किया है।

नवीनतम समाचार – Dainik Himalya Times

नवीनतम समाचार

Loading...