
हिमालय टाइम्स
गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह के निर्देशानुसार जनपद के सभी थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में युवा पीढ़ी,महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कोतवाली श्रीनगर के निकट पर्यवेक्षण में महिला उप निरीक्षक भावना भट्ट के नेतृत्व में गुरुवार को सेंट थरैसा स्कूल श्रीनगर में महिला सुरक्षा एवं करियर काउंसलिंग विषय पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार एवं कोतवाली प्रभारी जयपाल सिंह नेगी के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या एन्सी एकेन,शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। जागरूकता सत्र के दौरान पुलिस टीम ने महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराधों छेड़खानी गुड टच-बैड टच,साइबर अपराध,यातायात नियम तथा मादक पदार्थों की रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही छात्र-छात्राओं को करियर निर्माण से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उपस्थित विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर सरल और सहज भाषा में दिया गया ताकि वे सुरक्षा व कानून से जुड़ी बातों को भलीभांति समझ सकें। कार्यक्रम के दौरान डेमो प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को वास्तविक परिस्थितियों में सही प्रतिक्रिया देने की प्रायोगिक जानकारी भी दी गई। जागरूकता को व्यापक बनाने के उद्देश्य से 150 पम्फलेट्स वितरित किए गए। इस अवसर पर छात्राओं को बताया गया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या सुरक्षा संबंधी समस्या आने पर वे तत्काल इमरजेंसी नंबर-112,साइबर इमरजेंसी नंबर-1930,या गौरा शक्ति ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकती हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऐसी पहल का उद्देश्य समाज में महिला सुरक्षा,आत्मविश्वास और सजगता की भावना को सशक्त बनाना है ताकि अपराधों की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन ने पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के प्रयास छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होंगे तथा वे जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर होंगे।