मुकदमा मुक्त ग्राम खोला बना आदर्श ग्राम,न्याय और सौहार्द का अनूठा उदाहरण

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। विकास खण्ड खिर्सू के ग्राम खोला को उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुकदमा मुक्त ग्राम घोषित किया गया है। यह सम्मान ग्रामवासियों की आपसी एकजुटता,समझदारी और

📘 इन्हें भी पढ़ें

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी

श्रीनगर गढ़वाल। विकास खण्ड खिर्सू के ग्राम खोला को उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुकदमा मुक्त ग्राम घोषित किया गया है। यह सम्मान ग्रामवासियों की आपसी एकजुटता,समझदारी और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। सोमवार को श्रीनगर न्यायालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में ग्राम पंचायत खोला के प्रधान अभिषेक घिल्डियाल ने सम्मान पत्र और प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इस अवसर पर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) कु.अलका ने ग्रामवासियों की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि खोला जैसे गांव समाज में न्यायप्रियता और आपसी सौहार्द की मिसाल कायम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब गांव स्वयं अपने विवादों का निपटारा आपसी संवाद और पंचायत के स्तर पर करता है,तब वह वास्तव में आदर्श ग्राम कहलाने योग्य बन जाता है। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन श्रीनगर के अध्यक्ष प्रमेश चन्द्र जोशी,संरक्षक अनूप पांथरी,एडवोकेट सुमन रावत,ब्रह्मानंद भट्ट सहित अनेक अधिवक्ता,ग्राम प्रधान और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान अभिषेक घिल्डियाल ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे गांव की एकता,पारस्परिक विश्वास और पंचायत की सक्रिय भूमिका का परिणाम है। गांव के लोग अब हर छोटे-बड़े विवाद को बातचीत और समझौते से सुलझा रहे हैं,जिससे मुकदमों की आवश्यकता ही नहीं पड़ती। मुकदमा मुक्त ग्राम खोला अब न केवल न्यायिक जनजागरूकता का प्रतीक बन गया है,बल्कि यह आदर्श ग्राम के रूप में अन्य गांवों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन चुका है।

लेटेस्ट न्यूज़ - Dainik Himalya Times

लेटेस्ट न्यूज़

  • Loading latest news...
नवीनतम समाचार – Dainik Himalya Times

नवीनतम समाचार

Loading...