
हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। हिमंवत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 2025 के अंतर्गत एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता एवं औषधि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिनांक 8 अक्टूबर 2025 को आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलाए जा रहे पोषण एवं कृमि नियंत्रण अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की दवाई वितरित की गई। वहीं जो छात्र उस दिन अनुपस्थित रहे,उन्हें मॉप-अप राउंड के अंतर्गत 15 अक्टूबर 2025 को दवा दी गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.नंदकिशोर चमोला ने छात्रों को कृमि संक्रमण के दुष्प्रभावों तथा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृमि संक्रमण बच्चों और युवाओं में कुपोषण,खून की कमी और थकावट का प्रमुख कारण है,जिससे उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। डॉ.चमोला ने कहा कि स्वच्छता और संतुलित आहार ही स्वास्थ्य की असली कुंजी है। कृमि मुक्त समाज ही स्वस्थ समाज की नींव रख सकता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आरती रावत ने पूरे आयोजन का सफल संचालन किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवक समाज में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.रेनू सवाल,डॉ.राजेश भट्ट,डॉ.जगजीत सिंह,डॉ.केवलानंद,डॉ.अंशु सिंह,डॉ.शशि चौहान,डॉ.कीर्ति गिल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंत में सभी उपस्थित विद्यार्थियों को नियमित स्वास्थ्य जांच,स्वच्छ आदतों और पौष्टिक आहार अपनाने का संकल्प भी दिलाया गया। स्वस्थ विद्यार्थी ही सशक्त राष्ट्र की पहचान हैं-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस ने यही संदेश दिया।