
हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। रोटरी क्लब श्रीनगर का 26 वां अधिष्ठापन समारोह 11 अक्टूबर 2025 शनिवार को सांय 6 बजे अदिति न्यास सभागार में आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन नितिन कुमार अग्रवाल उपस्थित रहेंगे,जबकि नगर निगम श्रीनगर की मेयर आरती भंडारी विशिष्ट अतिथि होंगी। इस अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को रोटरी वोकेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष यह सम्मान वरिष्ठ पत्रकार गंगा असनोड़ा थपलियाल और जनसेवी व्यक्तित्व दिलशाद हुसैन बादल को प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त करने वाले 16 मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। रोटरी क्लब श्रीनगर के सचिव रोटेरियन संजय रावत ने सभी रोटेरियन परिवारजनों और आम नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर समारोह की गरिमा बढ़ाने का आग्रह किया है।