विज्ञान के मंच पर चमका राजकीय इंटर कॉलेज चोपडियूं-गणित,जैविक कृषि और नाट्य प्रस्तुति में किया शानदार प्रदर्शन

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। विकास खण्ड पाबों में आयोजित विकास खण्ड स्तरीय विज्ञान महोत्सव में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों ने विज्ञान और नवाचार की प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस अवसर

📘 इन्हें भी पढ़ें

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी

श्रीनगर गढ़वाल। विकास खण्ड पाबों में आयोजित विकास खण्ड स्तरीय विज्ञान महोत्सव में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों ने विज्ञान और नवाचार की प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने नवाचारी मॉडलों और रचनात्मक प्रस्तुतियों से विज्ञान को सजीव कर दिया। इसी क्रम में राजकीय इंटर कॉलेज चोपड़ियूं ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। विद्यालय ने जूनियर गणितीय मॉडल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया,जबकि जैविक कृषि मॉडल के माध्यम से सतत खेती और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। साथ ही विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता,संवाद कौशल और टीम भावना का शानदार परिचय दिया। विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य रमेश गुसाई ने समस्त विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की यह सफलता उनके कठोर परिश्रम,समर्पण और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है। विशेष रूप से विज्ञान शिक्षक राजपाल सिंह रावत और अनूप बड़थ्वाल के उल्लेखनीय योगदान की सराहना करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि उनके मार्गदर्शन से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति नई सोच और ऊर्जा का संचार हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्य मो.सईद खान,प्रकाश चौहान,प्रकाश चंद्र,विनोद रावत,जगमोहन प्रसाद पोखरियाल,भागवत सिंह,रेखा रावत,गीता नेगी,वंदना रावत आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य गुसाईं ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा विज्ञान केवल प्रयोग नहीं,बल्कि सोचने की एक नई दिशा है। जब विद्यार्थी जिज्ञासा और परिश्रम से सीखते हैं,तो भविष्य स्वयं उनका स्वागत करता है। विद्यालय परिवार की यह सफलता न केवल राजकीय इंटर कॉलेज चोपड़ियूं के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है,जो यह संदेश देती है कि यदि जज्बा सच्चा हो,तो संसाधन नहीं,संकल्प ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी बन जाते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ - Dainik Himalya Times

लेटेस्ट न्यूज़

  • Loading latest news...
नवीनतम समाचार – Dainik Himalya Times

नवीनतम समाचार

Loading...