
हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। युवाओं को खेलों से जोड़ने,उनकी फिटनेस को बढ़ावा देने और उन्हें नशे जैसी बुराइयों से दूर रखने के उद्देश्य से श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र ही विधायक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ होने जा रहा है। इस आयोजन की पहल उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर विधायक डॉ.धन सिंह रावत ने की है। यह प्रतियोगिता भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आयोजित की जा रही है। भाजपा इस अवधि में गांव से लेकर संसदीय स्तर तक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है,जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर तक संपन्न होंगी। इसी क्रम में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में भी विभिन्न खेलों की श्रृंखलाबद्ध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। डॉ.रावत ने कहा कि हमारा उद्देश्य गांव-गांव तक खेल की भावना को पहुंचाना है,ताकि युवा अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाएं। खेल से न केवल शारीरिक और मानसिक फिटनेस बढ़ती है,बल्कि अनुशासन,टीम भावना और प्रतिस्पर्धात्मकता भी विकसित होती है। साथ ही यह नशे की प्रवृत्ति से युवाओं को दूर रखने का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा,जिससे भविष्य में वे राज्य,राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे। संरचना और जिम्मेदारियां तय-विधानसभा स्तर पर इस आयोजन की तैयारी को सुव्यवस्थित करने के लिए डॉ.रावत ने विभिन्न स्तरों पर संयोजक और सह संयोजक नियुक्त किए हैं। विधानसभा संयोजक के रूप में गढ़वाल विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त प्रदीप मल को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं विधानसभा के सह संयोजक के रूप में थलीसैंण से अमर सिंह नेगी,पैठाणी से गणेश राठी नेगी,पाबों से विनोद बिष्ट,खिर्सू से विकास हंस तथा श्रीनगर से गौरव नेगी को नियुक्त किया गया है। मंडल स्तर पर भी जिम्मेदारियों का वितरण किया गया है थलीसैंण मंडल में संयोजक सुरेंद्र सिंह भंडारी एवं सहसंयोजक आशीष ममगांई,पैठाणी मंडल में संयोजक नरेंद्र सिंह नेगी एवं सह संयोजक दरवान सिंह व सुरेंद्र कुमार,पाबों मंडल में संयोजक दुर्गा प्रसाद थपलियाल एवं सह संयोजक सुधीर रावत,खिर्सू मंडल में संयोजक नरेंद्र सिंह नेगी एवं सह संयोजक दीपक मियां,जबकि श्रीनगर मंडल में संयोजक अतुल उनियाल एवं सह संयोजक राकेश सेमवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभिन्न खेलों का होगा आयोजन-विधानसभा स्तर की इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल,कबड्डी,खो-खो,रस्साकसी और मैराथन दौड़ जैसी लोकप्रिय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के युवा,छात्र-छात्राएं और खेल प्रेमी सक्रिय रूप से भाग ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करेगा और श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र खेल प्रतिभाओं का केंद्र बनेगा। भाजपा जिला महामंत्री गणेश भट्ट ने बताया कि डॉ.धन सिंह रावत के नेतृत्व में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में यह प्रतियोगिता खेल और फिटनेस की नई परंपरा स्थापित करेगी। यह न केवल युवाओं को व्यसन से दूर रखेगी,बल्कि समाज में सकारात्मक सोच और स्वस्थ जीवनशैली को भी प्रोत्साहित करेगी।