विश्व पर्यटन दिवस पर दिन दिवस का कार्यक्रम का हुआ समापन,हाॅट एयर बैलून कैंप बना आकर्षण का केंद्र

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। विश्व पर्यटन दिवस (27 सितम्बर) के उपलक्ष्य में पौड़ी के कंडोलिया मैदान में आयोजित तीन दिवसीय (26-28 सितम्बर) कार्यक्रम का समापन हुआ। गौरतलब है कि कार्यक्रम का

📘 इन्हें भी पढ़ें

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। विश्व पर्यटन दिवस (27 सितम्बर) के उपलक्ष्य में पौड़ी के कंडोलिया मैदान में आयोजित तीन दिवसीय (26-28 सितम्बर) कार्यक्रम का समापन हुआ। गौरतलब है कि कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया द्वारा शुक्रवार को किया गया था। तीन दिनों तक चले कार्यक्रम ने स्थानीय नागरिकों,पर्यटकों,युवाओं और स्कूली छात्र-छात्राओं को साहसिक खेलों और प्राकृतिक सौंदर्य से रूबरू कराने के साथ-साथ पौड़ी पर्यटन को पहचान देने हेतु नया आयाम दिया गया। तीन दिनों तक चले कार्यक्रम में हॉट एयर बैलून उड़ान मुख्य आकर्षण रहा,जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं,पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने आकाश से पौड़ी की मनोरम घाटियों का नज़ारा लिया। विशेष रूप से तीनों दिनों के दौरान उपस्थित नागरिकों और छात्रों के लिए हॉट एयर बैलून का परिचयात्मक प्रशिक्षण (इंट्रोडक्शन सेशन) आयोजित किया गया। देवभूमि एयरोस्पोर्ट्स एंड एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ व विशेषज्ञ कैप्टन विनायक गिरी ने बताया कि हॉट एयर बैलून एक विशेष प्रकार का गर्म हवा से उड़ने वाला गुब्बारा होता है,जिसमें नीचे टोकरी (बास्केट) और ऊपर रंग-बिरंगे कपड़े का विशाल गुब्बारा लगा होता है। इसके अंदर गैस बर्नर से गर्म हवा भरी जाती है,जिससे यह आसमान में ऊपर उठता है। प्रशिक्षकों ने बैलून की संरचना,सुरक्षा उपायों और उड़ान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी,ताकि प्रतिभागी उड़ान का रोमांच सुरक्षित तरीके से अनुभव कर सकें। जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि तीन दिवसीय पर्यटन महोत्सव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ,जिसमें हॉट एयर बैलून कैंप मुख्य आकर्षण रहा। उन्होंने कहा कि ऐसी साहसिक गतिविधियां पौड़ी की पर्यटन पहचान को मजबूत कर युवाओं के लिए नए रोज़गार अवसर खोलेंगी।

लेटेस्ट न्यूज़ - Dainik Himalya Times

लेटेस्ट न्यूज़

  • Loading latest news...
नवीनतम समाचार – Dainik Himalya Times

नवीनतम समाचार

Loading...