
हिमालय टाइम्स
गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। बैकुंठ चतुर्दशी मेला के उपलक्ष्य में नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल द्वारा आयोजित श्रीनगर के सितारे (Talent Hunt) कार्यक्रम के ऑडिशन शनिवार को नगर निगम सभागार में बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुए। नगर के युवाओं में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। गायन और नृत्य की सुरमयी प्रस्तुतियों ने सभागार को संगीत और ताल की लहरों से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम के तीनों दिनों में कुल 55 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिनमें गायन प्रतियोगिता में 22 एवं नृत्य प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागियों ने आज के दिन हिस्सा लिया। हर प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया और निर्णायकों ने भी प्रतिभाओं के आत्मविश्वास और कला कौशल की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन और समन्वय अत्यंत सुंदर ढंग से किया गया। आयोजन प्रभारी पार्षद अंजनी भंडारी,कु.अंजना रावत,राजेंद्र नेगी,अंजना डोभाल,दिनेश पटवाल,रमेश रमोला,विजय चमोली,पंकज सती एवं शुभम प्रभाकर की सक्रिय उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बना दिया। कार्यक्रम के सफल संचालन में संजय राणा एवं नवीन कुमार ने समन्वयक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गायन प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में प्रदीप मुयाल,योगेश एवं वीरेंद्र रतूड़ी ने प्रतिभागियों की संगीत प्रतिभा का मूल्यांकन किया,वहीं नृत्य ऑडिशन में कु.भारती रावत,तनिष्का कोटियाल और ईशान निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। सभी निर्णायकों ने कहा कि श्रीनगर जैसे छोटे नगरों में भी कला और सृजनशीलता का विशाल भंडार छिपा है,जिसे निरंतर प्रोत्साहन की आवश्यकता है। इस अवसर पर नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल की महापौर आरती भंडारी ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा श्रीनगर के सितारे केवल एक प्रतियोगिता नहीं,बल्कि युवाओं की छिपी हुई प्रतिभा को पहचान देने और निखारने का एक सशक्त मंच है। मैं उन सभी प्रतिभाशाली युवाओं को बधाई देती हूं जिन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी कला प्रस्तुत की। नगर निगम का यह सतत प्रयास रहेगा कि ऐसे मंचों के माध्यम से हम अपने युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें। निर्णायकों,आयोजकों एवं हमारी समर्पित टीम का मैं हृदय से आभार प्रकट करती हूं जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाया। सभागार में उपस्थित दर्शकों ने भी युवाओं की प्रस्तुतियों पर तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। श्रीनगर के सितारे कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का माध्यम बना,बल्कि यह युवा पीढ़ी के भीतर छिपे आत्मविश्वास और रचनात्मकता को उजागर करने का प्रेरणादायक अवसर भी सिद्ध हुआ। नगर निगम द्वारा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की श्रृंखला जारी रखने की घोषणा की गई है,जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए एक स्थायी मंच मिल सके। श्रीनगर के सितारे जहां हर युवा में छिपा है एक चमकता भविष्य।