श्रीनगर को मिली स्वास्थ्य सुविधा की नई सौगात-कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने किया जन औषधि केंद्र का शुभारंभ

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी के उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में गुरुवार को क्षेत्र की जनता के लिए एक नई सुविधा का शुभारंभ हुआ। प्रदेश के चिकित्सा,स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री

📘 इन्हें भी पढ़ें

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी

श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी के उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में गुरुवार को क्षेत्र की जनता के लिए एक नई सुविधा का शुभारंभ हुआ। प्रदेश के चिकित्सा,स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने जन औषधि केंद्र का उद्घाटन कर आम जनता को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयों की सौगात दी। अब श्रीनगर क्षेत्र ही नहीं,बल्कि आस-पास के दूरस्थ गांवों से आने वाले मरीजों को भी सरकारी दरों पर किफायती दवाइयां उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर डॉ.रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का उद्देश्य देश के हर नागरिक को सस्ती और असरदार दवाइयां उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए लगातार कार्य कर रही है। श्रीनगर उप जिला चिकित्सालय में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मंत्री ने कहा सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी मरीज दवा के अभाव में परेशान न हो। अब आमजन को महंगी दवाइयां बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जन औषधि केंद्र के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उन्हें आधे से भी कम मूल्य में उपलब्ध होंगी। डॉ.धन सिंह रावत ने चिकित्सालय प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि जन औषधि केंद्र न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाएगा बल्कि आमजन के आर्थिक बोझ को भी कम करेगा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठाएं और जन-जागरूकता अभियान चलाएं ताकि हर जरूरतमंद मरीज इस सुविधा से जुड़ सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ.शिव मोहन शुक्ला और सीएमएस डॉ.विमल गुसाईं सहित उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सक,कर्मचारी,सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सीएमओ डॉ.शिव मोहन शुक्ला ने कहा जन औषधि केंद्र का शुभारंभ श्रीनगर क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इससे मरीजों को आर्थिक राहत तो मिलेगी ही,साथ ही गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाओं के प्रति जनता का विश्वास भी बढ़ेगा। वहीं सीएमएस डॉ.विमल गुसाईं ने कहा इस केंद्र के माध्यम से अस्पताल में आने वाले हर मरीज को आवश्यक दवाएं सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। हमारा लक्ष्य है कि किसी भी मरीज को दवा के लिए बाहर न जाना पड़े। भाजपा जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत ने कहा डॉ.धन सिंह रावत के प्रयासों से श्रीनगर को लगातार नई स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। जन औषधि केंद्र की शुरुआत गरीब और मध्यम वर्ग के लिए वरदान साबित होगी। जिला महामंत्री गणेश भट्ट ने कहा प्रदेश सरकार का स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह प्रयास सराहनीय है। इससे जनता को राहत मिलेगी और श्रीनगर उप जिला चिकित्सालय की सेवाएं और सुदृढ़ होंगी। जन औषधि केंद्र के उद्घाटन के साथ ही श्रीनगर में स्वास्थ्य सेवाओं के सशक्तिकरण की एक और कड़ी जुड़ गई है,जिससे आमजन को अब सस्ती और भरोसेमंद दवाइयां स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होंगी।

लेटेस्ट न्यूज़ - Dainik Himalya Times

लेटेस्ट न्यूज़

  • Loading latest news...
नवीनतम समाचार – Dainik Himalya Times

नवीनतम समाचार

Loading...