हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता में बिरला कैंपस श्रीनगर ने जीता पुरुष वर्ग का किताब

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित अंतरमहाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ आज 28 सितम्बर 2025 को डॉल्फिन (पीजी) इंस्टीट्यूट देहरादून में हुआ। यह

📘 इन्हें भी पढ़ें

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित अंतरमहाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ आज 28 सितम्बर 2025 को डॉल्फिन (पीजी) इंस्टीट्यूट देहरादून में हुआ। यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता खिलाड़ियों के रोमांच और दर्शकों के उत्साह से सराबोर रही। प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक मोहित सिंह बिष्ट ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से नियुक्त चयनकर्ता नितिन कुमार और कु.शिखा,साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों के रेफरी,कोच,मैनेजर और खिलाड़ी मौजूद रहे। पहले दिन पुरुष वर्ग में कुल चार मुकाबले खेले गए बिरला कैंपस श्रीनगर ने बीजीआर कैंपस पौड़ी को हराया। डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून ने राठ महाविद्यालय पैठाणी को मात दी। डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून ने मेजबान डॉल्फिन पीजी इंस्टीट्यूट देहरादून को हराया। एसजीआरआर पीजी कॉलेज देहरादून ने एसआरटी कैंपस टिहरी को पराजित किया। पहले सेमीफाइनल में बिरला कैंपस श्रीनगर ने कड़े मुकाबले में डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून को हराया। दूसरे सेमीफाइनल में डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून ने एसजीआरआर पीजी कॉलेज देहरादून को मात दी। फाइनल में बिरला कैंपस श्रीनगर और डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के बीच रोमांचक टक्कर हुई। दर्शकों की सांसें थाम देने वाले इस निर्णायक मुकाबले में बिरला कैंपस श्रीनगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव एन.के.जोशी ने बताया कि 29 सितम्बर 2025 को महिला वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। महिला वर्ग में कुल 5 टीमें नॉक आउट प्रारूप में उतरेंगी और सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले भी उसी दिन संपन्न होंगे। कबड्डी का उत्सव और विश्वविद्यालय का गौरव-इस प्रतियोगिता ने न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया,बल्कि विश्वविद्यालय स्तर पर कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल के प्रति उत्साह और ऊर्जा को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। खिलाड़ियों ने खेल भावना,अनुशासन और टीम स्पिरिट का उदाहरण पेश किया। यह प्रतियोगिता इस बात का प्रमाण है कि गढ़वाल विश्वविद्यालय अपने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट अवसर प्रदान कर रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ - Dainik Himalya Times

लेटेस्ट न्यूज़

  • Loading latest news...
नवीनतम समाचार – Dainik Himalya Times

नवीनतम समाचार

Loading...