Rajkummar Rao Interview: ‘मालिक’ में गैंगस्टर बने राजकुमार राव ने अमर उजाला से खास बातचीत में शाहरुख, सलमान, करण जौहर और YRF पर दिए दिलचस्प जवाब – जानिए क्या बोले एक्टर!
अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मालिक’ को लेकर सुर्खियों में हैं। वे फिल्म की लीड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर के साथ प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में दोनों कलाकार लखनऊ स्थित अमर उजाला कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एक्सक्लूसिव बातचीत की। बातचीत के दौरान राजकुमार राव ने रैपिड फायर राउंड में मजेदार सवालों के चटपटे जवाब देकर माहौल को खुशनुमा बना दिया।
सवाल: फिल्म में तो आप मालिक बन गए, लेकिन घर में असली मालिक कौन है – आप या पत्रलेखा?
राजकुमार राव (मुस्कुराते हुए): ऐसा कुछ नहीं है, हम दोनों ही बराबरी से मालिक हैं। लेकिन सच कहूं तो पत्रलेखा अपनी ज़िंदगी में मुझसे बेहतर फैसले लेती हैं, इसलिए ज़्यादातर मैं उन्हीं की सुनता हूं।
सवाल: अगर एक तरफ करण जौहर कोई रोमांटिक फिल्म ऑफर करें और दूसरी तरफ यशराज एक दमदार एक्शन फिल्म – तो आप किसे चुनेंगे?
राजकुमार (हँसते हुए): देखिए, दोनों ही शानदार विकल्प हैं। लेकिन शायद मैं स्क्रिप्ट पढ़ूंगा और जो दिल को छू जाए, उसे चुन लूंगा। रोमांस भी अच्छा है, लेकिन एक्शन करने का मौका कम मिलता है… तो शायद यशराज!
🎬 राजकुमार राव का खुलासा: शाहरुख-सलमान, जूतों के फीते और अगली फिल्में – सब पर बोले दिल खोलकर!
सवाल: अगर करण जौहर रोमांटिक फिल्म और यशराज एक्शन फिल्म ऑफर करें, तो किसे चुनेंगे?
राजकुमार राव: मैं उसी प्रोजेक्ट को चुनूंगा जिसकी कहानी दमदार हो और निर्देशक की दृष्टि साफ़ हो। मेरे लिए कंटेंट सबसे अहम है।
सवाल: तीनों खानों में से आपने आमिर खान के साथ तो काम कर लिया है, अब अगर शाहरुख और सलमान दोनों मौजूद हों और एक को चुनना हो तो?
राजकुमार (हँसते हुए): क्यों चुनना? मैं तो चाहूंगा कि हम तीनों मिलकर एक फिल्म करें। जैसे करण-अर्जुन, वैसे ही करण, अर्जुन और नकुल… एक नई तिकड़ी बनाएं!
सवाल: जब आपको खाली समय मिलता है तो सबसे पहले क्या करते हैं?
राजकुमार: बिल्कुल कुछ नहीं करता! मुझे खाली काउच पर बैठकर बातें करना बहुत पसंद है। सच कहूं तो मैं इतना आलसी हूं कि जूतों के फीते तक नहीं खोलता। उन्हें एक बार बांधकर रख देता हूं, ताकि बार-बार झंझट न हो। ये आदत बचपन से है।
सवाल: अब आगे कौन-से प्रोजेक्ट्स देखने को मिलेंगे? क्या एक्शन में ही नजर आएंगे या कुछ नया ट्राई करेंगे?
राजकुमार: अभी तो ‘मालिक’ रिलीज हो रही है, उसके बाद सौरव गांगुली की बायोपिक है जिस पर काम चल रहा है। उसके पहले भी कुछ प्रोजेक्ट्स हैं, जो बहुत एक्साइटिंग और दर्शकों के लिए बिल्कुल फ्रेश होंगे।