गांव का भविष्य अब युवाओं के हाथ में उत्तराखंड पंचायत चुनाव में इस बार कुछ अलग ही तस्वीर सामने आई है। अल्मोड़ा के चौखुटिया ब्लॉक स्थित महतगांव ग्राम पंचायत ने 24 वर्षीय पढ़े-लिखे युवा दीपेश हर्बोला को ग्राम प्रधान चुनकर सबको चौंका दिया है। खास बात यह है कि दीपेश एक अमेरिकन IT कंपनी “Upwork” में कार्यरत हैं।
123 वोट पाकर 53 मतों से जीत दर्ज की दीपेश का मुकाबला इंद्र सिंह से था, जिन्हें सिर्फ 70 वोट मिले। दीपेश को कुल 123 वोट मिले, और उन्होंने 53 मतों से शानदार जीत दर्ज की। जीत की घोषणा होते ही गांव में ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया।
गांव की तरक्की ही लक्ष्य दीपेश ने बीएससी के बाद MCA किया और अब एमएससी भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “गांव ने मुझ पर भरोसा जताया है, अब मेरी ज़िम्मेदारी है कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूं।” उनकी प्राथमिकताएँ हैं:
स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा
सोलर लाइट से स्ट्रीट लाइटिंग
पेयजल, सिंचाई और बिजली समस्याओं का समाधान
प्राथमिक उपचार केंद्रों की स्थिति में सुधार
ग्रामीणों ने जताया भरोसा ग्रामीणों का मानना है कि नई सोच और टेक्नोलॉजी से लैस युवा ही अब गांवों को आगे ले जा सकते हैं। दीपेश की जीत से यह साफ हो गया कि लोग बदलाव चाहते हैं।