हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत रविवार को एनआईटी श्रीनगर परिसर में एक विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। शिविर में उपस्थित प्रतिभागियों की एनसीडी स्क्रीनिंग के साथ-साथ बीपी,शुगर,नेत्र रोग,कान-नाक-गला,दंत रोग एवं हीमोग्लोबिन जांच निःशुल्क की गई। वहीं छात्राओं को काउंसलर द्वारा पोषण और मासिक धर्म स्वच्छता संबंधी जानकारी प्रदान की गई,ताकि वे भविष्य में स्वास्थ्य के प्रति सजग और जागरूक रह सकें। कार्यक्रम में 237 छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही,शिविर के दौरान नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया,जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और समाज से नशा उन्मूलन का संकल्प लिया। शिविर को सफल बनाने में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर डॉ.विमल गुसाई सहित डॉ.नीतीश कुमार,डॉ.मोहित सिंह,डॉ.गौतम नैथानी और डॉ.रचित गर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके अतिरिक्त,कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री गणेश भट्ट,जिला सलाहकार (एनटीसीपी) स्वेता गुसाई,निम्मी कुकरेती,शकुंतला नेगी और अरुणा उनियाल भी उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन को सराहनीय बताते हुए कहा कि ऐसे निःशुल्क शिविर ग्रामीण एवं छात्र समुदाय के लिए अत्यंत लाभकारी हैं,जो उन्हें न केवल स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान करते हैं बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता और नशा मुक्ति जैसे सामाजिक संदेशों से भी जोड़ते हैं।