वर्चुअल क्लासरूम से छात्रों के भविष्य निर्धारण में होगी मदद–नगर पालिका अध्यक्षा

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा से प्रदेश के 840 विद्यालयों को वर्चुअल स्मार्ट क्लास रूम्स की सौगात दी। इसी के

📘 इन्हें भी पढ़ें

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा से प्रदेश के 840 विद्यालयों को वर्चुअल स्मार्ट क्लास रूम्स की सौगात दी। इसी के तहत जनपद पौड़ी के 91 विद्यालयों को वर्चुअल स्मार्ट क्लास का लाभ मिला। वर्चुअल स्मार्ट क्लास रूम्स के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोटद्वार स्थित राजकीय इंटर कॉलेज झंडीचौड़ की वर्चुअल स्मार्ट क्लास में उपस्थित छात्रों से संवाद किया। विद्यालय के 10 वीं कक्षा की छात्रा यामिनी ने संवाद के दौरान वर्चुअल स्मार्ट क्लास रूम्स के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। जिला मुख्यालय पर पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कालेज पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्षा हिमानी नेगी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर उन्होंने वर्चुअल स्मार्ट क्लास रूम्स को लेकर कहा कि इससे छात्र छात्राओं के भविष्य निर्धारण में मदद मिलेगी साथ ही वह टू वे कंम्यूनिकेशन से अपने प्रश्नों/डाउट का समाधान पा सकेंगे। जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी ने बताया कि जनपद के 81 विद्यालयों में 2018-19 से वर्चुअल कक्षों का संचालन हो रहा है और आज 91 वर्चुअल स्मार्ट क्लास की सौगात मिलना किसी क्रांति से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा में बने विषयवार सजीव प्रसारण स्टूडियो से पारंपरिक विषयों के अलावा छात्रों को मानसिक,शारीरिक और कुशल बनाने के लिए विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिलेगा। खण्ड शिक्षाधिकारी मास्टर आदर्श,बीआरसी नवीन डोभाल,प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कालेज डॉ.सावित्री शैव नेगी,शिक्षिका सुषमा बिष्ट,ममता काला, प्रमिला नेगी,रंजना पाण्डे,सरिता राणा सहित विद्यालय की छात्राएं उपस्थित थी।

लेटेस्ट न्यूज़ - Dainik Himalya Times

लेटेस्ट न्यूज़

  • Loading latest news...
नवीनतम समाचार – Dainik Himalya Times

नवीनतम समाचार

Loading...