
हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। धार्मिक,सांस्कृतिक और पारंपरिक आस्था का संगम माने जाने वाला बैकुंठ चतुर्दशी मेला इस बार श्रीनगरवासियों के लिए और भी खास होने जा रहा है। इस वर्ष मेले की विशेष आकर्षण रहेगा। पहली बार आयोजित होने जा रहा पहाड़ी परिधान फैशन शो,जो उत्तराखंड की लोक-संस्कृति,परंपराओं और वेशभूषा को नया मंच देने जा रहा है। नगर निगम श्रीनगर की मेयर आरती भंडारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा को प्रोत्साहन और नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि यह शो न केवल मनोरंजन का माध्यम होगा,बल्कि प्रदेश की लोक संस्कृति को जीवंत बनाए रखने की दिशा में एक सार्थक प्रयास साबित होगा। प्रतिभागियों को तीन वर्गों में भाग लेने का अवसर मिलेगा मिस्टर एवं मिसेज श्रीनगर पति-पत्नी वर्ग,मास्टर श्रीनगर बालक वर्ग,मिस श्रीनगर बालिका/महिला वर्ग,इन सभी श्रेणियों में केवल पारंपरिक पहाड़ी परिधान में ही प्रतिभाग करना अनिवार्य होगा। शो का आयोजन गोला बाजार क्षेत्र में किया जाएगा,जहां लोकगीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच प्रतिभागी अपनी पारंपरिक पहचान को मंच पर उतारेंगे। इच्छुक प्रतिभागी नगर निगम श्रीनगर कार्यालय से रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर वहीं जमा कर सकते हैं। मेयर आरती भंडारी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ की जा रही है,ताकि अधिक से अधिक लोग इस सांस्कृतिक पहल से जुड़ सकें। प्रभारी-गायत्री बिष्ट,संजय सिंह राणा,समन्वयक-पार्षद धर्म सिंह रावत,दिनेश पटवाल,उज्जवल अग्रवाल,संपर्क नंबर-7060849590,8958878965,9411352789,9596892366। आयोजकों का कहना है कि यह फैशन शो केवल प्रतियोगिता नहीं,बल्कि संस्कृति से संवाद का माध्यम बनेगा। यह आयोजन युवाओं में अपने पारंपरिक पहनावे के प्रति गर्व और आत्मीयता की भावना को पुनर्जीवित करेगा। पहाड़ी परिधान फैशन शो में भाग लेकर श्रीनगरवासी न केवल अपनी कला और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करेंगे,बल्कि अपनी पहाड़ी विरासत और गौरव को भी सशक्त मंच प्रदान करेंगे। अपनी परंपरा को मंच दें,अपनी पहचान को नया सम्मान-श्रीनगर का पहाड़ी परिधान फैशन शो आपका इंतज़ार कर रहा है।