जिला अधिवक्ता संघ पौड़ी के चुनाव 27 अक्टूबर को,चुनाव प्रक्रिया हुई तेज

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिला अधिवक्ता संघ पौड़ी की कार्यकारिणी के विभिन्न पदों के चुनावों की घोषणा के साथ ही अधिवक्ता समाज में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। लंबे इंतजार

📘 इन्हें भी पढ़ें

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिला अधिवक्ता संघ पौड़ी की कार्यकारिणी के विभिन्न पदों के चुनावों की घोषणा के साथ ही अधिवक्ता समाज में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। लंबे इंतजार के बाद घोषित इस चुनाव कार्यक्रम को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट दिनेश चंद्र गैरोला ने बताया कि अधिवक्ता संघ के चुनाव 27 अक्टूबर को संपन्न होंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र का विक्रय 15 अक्टूबर तक किया जाएगा,जबकि नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि 16 और 17 अक्टूबर निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया 24 अक्टूबर को पूरी की जाएगी और नाम वापसी की तिथि 25 अक्टूबर तय की गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार मतदान की प्रक्रिया 27 अक्टूबर को प्रात-8 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक चलेगी तथा उसी दिन मतगणना भी संपन्न कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए एडवोकेट गबर सिंह रावत और एडवोकेट डी.एन.शाह को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला अधिवक्ता संघ पौड़ी के चुनाव सदैव रोचक रहते हैं। इस बार भी संभावित प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ सक्रिय हो चुके हैं। अधिवक्ता संघ भवन में बैठकों,चर्चाओं और रणनीति निर्माण का दौर शुरू हो गया है। सूत्रों के अनुसार युवा अधिवक्ताओं से लेकर वरिष्ठ अधिवक्ताओं तक,सभी इस चुनाव को लेकर अपनी-अपनी भूमिका तय कर रहे हैं। अधिवक्ताओं की एकजुटता और संगठन की मजबूती को लेकर यह चुनाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है,क्योंकि इससे न केवल नेतृत्व का चयन होगा बल्कि आने वाले समय में अधिवक्ता हितों की दिशा भी तय होगी। पौड़ी बार परिसर में अब चर्चा का मुख्य विषय सिर्फ एक है-कौन बनेगा जिला अधिवक्ता संघ का अगला अध्यक्ष,27 अक्टूबर को इस सवाल का जवाब अधिवक्ता समाज के मतदान पेटी से निकलकर सामने आएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ - Dainik Himalya Times

लेटेस्ट न्यूज़

  • Loading latest news...
नवीनतम समाचार – Dainik Himalya Times

नवीनतम समाचार

Loading...