
हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। चमोली जिले के हिमवंत कवि चंद्र कुवर बर्त्वाल राजकीय महाविद्यालय, नागनाथ पोखरी में यंग लीडर डायलॉग 2026 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन विशेष रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से किया गया। महाविद्यालय में छात्रों का माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण कराया गया,जिसके बाद छात्राओं और छात्रों ने ऑनलाइन विकसित भारत क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति,सामाजिक जागरूकता और भारत की प्रगति के बारे में जानकारी बढ़ाना बताया गया।प्रतिभागियों और उनके पुरस्कार प्रथम स्थान-कुमारी साक्षी बीए पंचम सेमेस्टर,द्वितीय स्थान-शिवम पंत बीए तृतीय सेमेस्टर,तृतीय स्थान-कुमारी निकिता बीए.तृतीय सेमेस्टर,सांत्वना पुरस्कार कु.महक नेगी बीए प्रथम सेमेस्टर विजेता प्रतिभागियों को महाविद्यालय समारोहक डॉ.नंदकिशोर चमोला द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में डॉ.आरती रावत,कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने छात्रों को माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण और इसके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को विकसित भारत 2047 की रूपरेखा और महत्व के बारे में भी बताया,जिससे युवाओं में देश की प्रगति के प्रति जागरूकता बढ़ सके। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र की अवंतिका,महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.अंशु सिंह,डॉ.राजेश भट्ट,डॉ.रामानंद उनियाल,डॉ.प्रवीण सहित अन्य प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस आयोजन ने विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता,टीम वर्क और ज्ञान वृद्धि को बढ़ावा देने का कार्य किया। युवाओं की यह प्रतिभा देश के उज्जवल भविष्य की ओर एक मजबूत कदम है।