बैकुंठ चतुर्दशी मेला 2025 में श्रीनगर के सितारे प्रतियोगिता में युवाओं को मिलेगा कला दिखाने का अवसर

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में इस वर्ष होने जा रहे बैकुंठ चतुर्दशी मेला 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। नगर की मेयर आरती भंडारी ने बताया कि हर वर्ष की

📘 इन्हें भी पढ़ें

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में इस वर्ष होने जा रहे बैकुंठ चतुर्दशी मेला 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। नगर की मेयर आरती भंडारी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी मेला केवल धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन ही नहीं रहेगा,बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने का एक सुनहरा अवसर भी प्रदान करेगा। मेले का प्रमुख आकर्षण बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम श्रीनगर के सितारे गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता इस वर्ष और भी भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है। नगर के युवा कलाकारों,गायक-गायिकाओं और नृत्य प्रेमियों को मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। ऑडिशन की तिथियां तय नगर में बढ़ा उत्साह-16 अक्टूबर 2025 श्रीकोट स्थित होटल वैली इन,17 अक्टूबर 2025 उफल्डा स्थित होटल मंगलम,18 अक्टूबर 2025 प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण प्रपत्र श्रीनगर नगर निगम कार्यालय से प्राप्त कर वहीं जमा किए जा सकते हैं। मेयर आरती भंडारी ने बताया श्रीनगर की प्रतिभा अब मंच की रोशनी में निखरेगी। हमारा उद्देश्य है कि स्थानीय कलाकारों को पहचान मिले और वे अपनी कला के माध्यम से शहर का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि 4 नवम्बर 2025 से बैकुंठ चतुर्दशी मेला का शुभारंभ होगा,जिसमें सांस्कृतिक झांकियां,पारंपरिक लोकनृत्य,धार्मिक आयोजन और मेले की रंगीन रौनकें चार चांद लगाएंगी। नगरवासी और युवा इस कार्यक्रम को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं। नगर में श्रीनगर के सितारे प्रतियोगिता चर्चा का विषय बनी हुई है और नगर के हर कोने से युवा कलाकार अपने हुनर को मंच पर प्रदर्शित करने की तैयारी में जुटे हैं। अब हर गली से निकलेगा एक सितारा श्रीनगर के मंच पर दमकेगा स्थानीय हुनर।

लेटेस्ट न्यूज़ - Dainik Himalya Times

लेटेस्ट न्यूज़

  • Loading latest news...
नवीनतम समाचार – Dainik Himalya Times

नवीनतम समाचार

Loading...