
हिमालय टाइम्स
गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। आज 14 अक्टूबर 2024 को जिला पंचायत सभागार में पौड़ी गढ़वाल की महत्वपूर्ण बैठक जिला पंचायत अध्यक्षा रचना बुटोला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं एवं जनसमस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। इसी क्रम में 29-टीला जिला पंचायत सदस्य डॉ.शिवचरण नौडियाल ने अपने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को पूरे जोर-शोर से सदन में उठाया। डॉ.नौडियाल ने कहा कि टीला क्षेत्र इन दिनों भालुओं के आतंक से जूझ रहा है। ग्रामीणों में भय का माहौल है,लोग रातभर जागने को मजबूर हैं और किसी भी समय जनहानि की आशंका बनी हुई है। उन्होंने वन विभाग से तत्काल प्रभाव से प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की। सदस्य ने खण्ड तल्ला से पूर्व भूस्खलन क्षेत्र तथा स्योली मल्ली से टीला मोटरमार्ग की अत्यंत जर्जर स्थिति पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बरसात के बाद मार्ग की हालत बेहद खराब हो गई है,जिससे ग्रामीणों,विद्यार्थियों और आपात सेवाओं को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने निश्चित समयावधि में सड़क सुधार कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया। डॉ.नौडियाल ने यह भी बताया कि उनके क्षेत्र में सड़कों,पेयजल और विद्युत आपूर्ति की स्थिति सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने संबंधित विभागों से कहा कि जो भी समस्याएं हैं,उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके। बैठक में उन्होंने कांडा-घण्डियाली मोटरमार्ग के समरेखण परिवर्तन के विषय में भी सदन को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि शासन स्तर से अनुमोदन के उपरांत मार्ग के नए समरेखण को स्वीकृति दी जाएगी,जिससे आसपास के ग्रामों को सड़क सुविधा से जोड़ा जा सकेगा। जिला पंचायत सदस्य डॉ.शिवचरण नौडियाल के इस सार्थक और जनहितकारी प्रस्तुतीकरण की सभी सदस्यों ने सराहना की। बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों ने भी जनसमस्याओं के समाधान हेतु सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने का भरोसा दिलाया। डॉ.नौडियाल ने कहा जनता की आवाज को सदन तक पहुंचाना मेरा दायित्व है,क्षेत्र के विकास व जनकल्याण के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा।