
हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
कीर्तिनगर/श्रीनगर गढ़वाल। क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ कराने के उद्देश्य से धारी ढूंढसीर में जिला पंचायत सदस्य उत्तम सिंह असवाल के सहयोग से एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में धारी,धारकोट,पारकोट,थापली,कोटि,डूंगरा सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। शिविर में 85 से अधिक ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई,जिनमें से 42 लोगों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए और आवश्यक दवाइयां प्रदान की गईं। वहीं 18 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए सतपुली अस्पताल रैफर किया गया। इन मरीजों को 16 अक्टूबर को वाहन के माध्यम से सतपुली ले जाया जाएगा,जहां 17 अक्टूबर को उनका ऑपरेशन किया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह पंवार ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण अंचलों में अत्यंत आवश्यक हैं। हमारा उद्देश्य यही है कि दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी समय पर उपचार मिल सके,उन्होंने कहा इस अवसर पर रामलाल नौटियाल एवं हंस फाउंडेशन की टीम विशेष रूप से मौजूद रही। शिविर में डॉ.भूपेंद्र सिंह रावत,संतोष कुमार एवं रविंद्र सिंह ने चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान कीं। कार्यक्रम में उत्तम सिंह पंवार ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य जांच के लिए जागरूक किया,जिससे अधिक से अधिक लोग शिविर का लाभ उठा सके। इस मौके पर अंकित उनियाल,सर्वेश उनियाल,पंकज उनियाल,धीरेन्द्र राणा सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ऐसे शिविरों से ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ने के साथ ही चिकित्सा सुविधाओं की पहुंच भी सुदृढ़ हो रही है।