
हिमालय टाइम्स
गबर सिंह भंडारी
श्रीनगर गढ़वाल। बैकुंठ चतुर्दशी मेले के उपलक्ष्य में नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल द्वारा आयोजित श्रीनगर के सितारे टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आगाज गुरुवार को शानदार अंदाज में हुआ। श्रीकोट स्थित होटल वैली इन में हुए पहले ऑडिशन में नगर के युवा कलाकारों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा से निर्णायकों और दर्शकों का दिल जीत लिया। संगीत और नृत्य से सजी इस संध्या में माहौल पूरी तरह कलात्मक ऊर्जा से भर गया। मंच पर कभी मधुर सुरों की गूंज सुनाई दी,तो कभी नृत्य की थिरकन ने तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंजा दिया। कार्यक्रम में नगर निगम की पार्षद अंजनी भंडारी,कु.अंजना रावत,राजेंद्र नेगी,समन्वयक संजय राणा एवं नवीन कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संगीत वर्ग के निर्णायक अमित सागर,प्रदीप मुयाल एवं योगेश ने प्रतिभागियों के सुरों की सटीकता और भावाभिव्यक्ति की सराहना की,वहीं नृत्य वर्ग की निर्णायक कु.भारती रावत और कु.तनिष्का कोटियाल ने मंच पर उतरे प्रतिभागियों के आत्मविश्वास और रचनात्मकता की खूब तारीफ की। निर्णायकों ने कहा कि नगर के युवाओं में अपार संभावनाएं हैं,जो उचित मार्गदर्शन और मंच मिलने पर प्रदेश ही नहीं,देश स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। इस अवसर पर नगर निगम श्रीनगर की महापौर आरती भण्डारी ने कहा श्रीनगर के युवाओं में अद्भुत कला और अभिव्यक्ति की क्षमता है। श्रीनगर के सितारे उनके लिए वह मंच है जहां से वे अपने सपनों की उड़ान भर सकते हैं। नगर निगम का प्रयास है कि हर युवा को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिले। मैं निर्णायकों,समन्वयकों और पार्षदों का हृदय से धन्यवाद करती हूं जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। समन्वयक संजय राणा ने बताया कि अब तक नगर निगम कार्यालय में लगभग 60 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। श्रीकोट में हुए पहले ऑडिशन में 10 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया-जिनमें 7 गायन और 3 नृत्य वर्ग के प्रतियोगी रहे। उन्होंने कहा कि युवाओं का उत्साह देखकर लग रहा है कि श्रीनगर में कला और संस्कृति का एक नया दौर शुरू हो गया है। महापौर ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता का दूसरा ऑडिशन 17 अक्टूबर को उफल्ड़ा मंगलम वेडिंग प्वाइंट में तथा अंतिम ऑडिशन 18 अक्टूबर को नगर निगम सभागार में आयोजित किया जाएगा। नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन आयोजनों में शामिल हों,युवाओं का हौसला बढ़ाएं और श्रीनगर के सितारे को एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक अभियान बनाएं।