महिला शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल–डॉ.धन सिंह रावत

हिमालय टाइम्सगबर सिंह भण्डारी पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। महिला शिक्षा को सशक्त बनाने और बालिकाओं के लिए सुरक्षित शिक्षण वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में उत्तराखंड सरकार ने एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है। गुरुवार को

📘 इन्हें भी पढ़ें

हिमालय टाइम्स
गबर सिंह भण्डारी

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। महिला शिक्षा को सशक्त बनाने और बालिकाओं के लिए सुरक्षित शिक्षण वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में उत्तराखंड सरकार ने एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है। गुरुवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर परिसर में बालिका छात्रावास निर्माण परियोजना का विधिवत शिलान्यास राज्य के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत द्वारा किया गया। राज्य योजना वर्ष 2024-25 के अंतर्गत स्वीकृत इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर कुल 701.65 लाख रुपये की लागत आएगी। छात्रावास का निर्माण पूर्ण होने के बाद यह दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों से मेडिकल शिक्षा ग्रहण करने आने वाली छात्राओं के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा। शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी बालिका शिक्षा के अभाव में अपने सपनों से वंचित न रहे। यह छात्रावास न केवल छात्राओं को सुरक्षित और स्वच्छ आवासीय सुविधा प्रदान करेगा बल्कि उन्हें एक आत्मनिर्भर और सक्षम नागरिक बनने के लिए प्रेरित भी करेगा। मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में ठोस और दूरगामी कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार की प्राथमिकता में बालिकाओं की शिक्षा,सुरक्षा और सशक्तिकरण शीर्ष स्थान पर है। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य डॉ.आशुतोष सयाना ने मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रावास का निर्माण कॉलेज के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। अब छात्राओं को आवासीय समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा,जिससे वे निर्भय होकर अपनी पढ़ाई पर पूर्ण ध्यान केंद्रित कर सकेंगी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि,चिकित्सकगण,कॉलेज प्रशासन,छात्र-छात्राएं और नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर बालिकाओं ने मंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और उत्साहपूर्वक बेटी पढ़ाओ,बेटी बढ़ाओ के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम का संचालन उत्साह और गरिमा से परिपूर्ण वातावरण में हुआ,जो यह संदेश दे गया कि महिला शिक्षा के प्रति सरकार की संवेदनशीलता अब नीति से आगे बढ़कर जमीनी सशक्तिकरण की दिशा में रूपांतरित हो रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ - Dainik Himalya Times

लेटेस्ट न्यूज़

  • Loading latest news...
नवीनतम समाचार – Dainik Himalya Times

नवीनतम समाचार

Loading...