महिला एवं बाल सुरक्षा के प्रति पौड़ी पुलिस की पहल-छात्राओं को साइबर सुरक्षा से लेकर महिला अधिकारों तक दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

हिमालय टाइम्सगबर सिंह भंडारी पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर पौड़ी पुलिस लगातार जन-जागरूकता की दिशा में सकारात्मक पहल कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद भर

📘 इन्हें भी पढ़ें

हिमालय टाइम्स
गबर सिंह भंडारी

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर पौड़ी पुलिस लगातार जन-जागरूकता की दिशा में सकारात्मक पहल कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद भर में पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा छात्राओं,अध्यापिकाओं,स्थानीय महिलाओं एवं समुदायिक नेतृत्व समूहों सीएलजी सदस्य,ग्राम प्रधान आदि के बीच सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना,साइबर अपराधों से बचाव,ट्रैफिक नियमों का पालन तथा नशा मुक्ति जैसी सामाजिक चुनौतियों के प्रति जागरूकता फैलाना है। इसी क्रम में कोतवाली पौड़ी पुलिस टीम द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पाबों में छात्राओं और अध्यापिकाओं के लिए विशेष सत्र आयोजित किया गया। वहीं थाना थलीसैंण पुलिस टीम ने स्थानीय महिलाओं के साथ संवाद किया और पैठाणी पुलिस टीम ने सीएलजी सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों के लिए इंटरएक्टिव कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को निम्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई ऑनलाइन ठगी और सोशल मीडिया सुरक्षा से बचाव के उपाय,फर्जी लोन व स्कैम की पहचान और रिपोर्टिंग के तरीके,बच्चों और महिलाओं के खिलाफ अपराधों की रोकथाम और कानूनी कार्रवाई,सड़क सुरक्षा,हेलमेट व सीट बेल्ट का महत्व,नशा मुक्ति और ड्रग तस्करी के दुष्प्रभाव,डिजिटल अरेस्ट अभियान के बारे में जानकारी,घरेलू हिंसा,पीड़ितों के अधिकार और कानूनी संरक्षण उपाय। कार्यक्रम में छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को सुरक्षा हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई-साइबर हेल्पलाइन-1930,आपातकालीन सेवा-112,महिला हेल्पलाइन-1091,सभी प्रतिभागियों को जागरूकता पंपलेट भी वितरित किए गए ताकि वे स्वयं के साथ अपने परिवार व समुदाय को भी इस अभियान से जोड़ सकें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि सुरक्षित समाज के निर्माण में जागरूकता सबसे बड़ा हथियार है। यदि हर नागरिक सतर्क रहेगा,तो अपराधी तत्वों को सफल होना असंभव है। हमारा लक्ष्य है कि हर महिला,हर बच्चा और हर नागरिक आत्मविश्वास से भरा और सुरक्षित महसूस करे। पौड़ी पुलिस का यह प्रयास न केवल कानून व्यवस्था तक सीमित है,बल्कि यह सामाजिक सुरक्षा और नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस कदम है। इन कार्यक्रमों ने छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाया है और उन्हें यह समझाने का प्रयास किया है कि सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं,बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।

लेटेस्ट न्यूज़ - Dainik Himalya Times

लेटेस्ट न्यूज़

  • Loading latest news...
नवीनतम समाचार – Dainik Himalya Times

नवीनतम समाचार

Loading...