श्रीनगर के सितारे टैलेंट हंट का सिंगिंग ऑडिशन सम्पन्न

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। नगर निगम श्रीनगर द्वारा बैकुंठ चतुर्दशी मेले के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीनगर के सितारे टैलेंट हंट प्रतियोगिता का सिंगिंग ऑडिशन गुरुवार को उफल्डा स्थित मंगलम वेडिंग पॉइंट

📘 इन्हें भी पढ़ें

हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी

श्रीनगर गढ़वाल। नगर निगम श्रीनगर द्वारा बैकुंठ चतुर्दशी मेले के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीनगर के सितारे टैलेंट हंट प्रतियोगिता का सिंगिंग ऑडिशन गुरुवार को उफल्डा स्थित मंगलम वेडिंग पॉइंट में उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। शहर के कोने-कोने से पहुंचे युवा प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी मधुर आवाज और संगीत प्रतिभा का ऐसा जलवा बिखेरा कि उपस्थित श्रोताओं ने बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन उत्साह और गरिमा से परिपूर्ण रहा। निर्णायक मंडल में प्रसिद्ध संगीतज्ञ प्रदीप मुयाल और योगेश ने प्रतिभागियों के गायन कौशल का मूल्यांकन किया। निर्णायकों ने प्रतिभागियों की लगन,आत्मविश्वास और सुरों पर पकड़ की सराहना करते हुए कहा कि श्रीनगर जैसे सांस्कृतिक नगर में ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं की सृजनात्मक ऊर्जा को दिशा देने का श्रेष्ठ माध्यम बन रही हैं। ऑडिशन में कुल 7 प्रतिभागियों ने भाग लिया,जिन्होंने अपनी गायन कला से आयोजन को यादगार बना दिया। इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद एवं कार्यक्रम प्रभारी अंजनी भंडारी,कु.अंजना रावत,राजेंद्र नेगी,समन्वयक संजय राणा एवं नवीन कुमार उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त पार्षद नरेंद्र रावत,धर्म सिंह रावत,सुमित बिष्ट सहित नगर निगम के अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे। महापौर आरती भंडारी ने कहा श्रीनगर के युवाओं में अपार प्रतिभा है। श्रीनगर के सितारे प्रतियोगिता का उद्देश्य इन्हीं छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। हम चाहते हैं कि हमारे युवा आत्मविश्वास के साथ अपनी कला को समाज के सामने लाएं और आने वाले समय में जिले व प्रदेश का नाम रोशन करें। नगर निगम युवाओं के लिए ऐसे अवसर भविष्य में भी उपलब्ध कराता रहेगा। कार्यक्रम के समन्वयक संजय राणा ने बताया कि ऑडिशन का अंतिम चरण शुक्रवार 18 अक्टूबर को श्रीनगर नगर निगम सभागार में आयोजित किया जाएगा। यह प्रतिभागियों के लिए अंतिम अवसर होगा,जिसके बाद प्रतियोगिता का फाइनल चरण आयोजित किया जाएगा। श्रीनगर के सितारे प्रतियोगिता केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं,बल्कि यह नगर के युवा कलाकारों के लिए आत्मविश्वास और पहचान का सशक्त मंच बनती जा रही है। बैकुंठ चतुर्दशी मेले के इस अवसर पर नगर निगम द्वारा की जा रही यह पहल,स्थानीय सांस्कृतिक चेतना को नया आयाम दे रही है जहां सुर,कला और युवा ऊर्जा एक साथ श्रीनगर की संगीतमय पहचान को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ - Dainik Himalya Times

लेटेस्ट न्यूज़

  • Loading latest news...
नवीनतम समाचार – Dainik Himalya Times

नवीनतम समाचार

Loading...