भागीरथी कला संगम ने चलाया हनुमान मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान-शहरवासियों से की स्वच्छता बनाए रखने की अपील

हिमालय टाइम्सगबर सिंह भण्डारी श्रीनगर गढ़वाल। नगर की प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था भागीरथी कला संगम ने रविवार को श्रीनगर के प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। अभियान में संस्था

📘 इन्हें भी पढ़ें

हिमालय टाइम्स
गबर सिंह भण्डारी

श्रीनगर गढ़वाल। नगर की प्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था भागीरथी कला संगम ने रविवार को श्रीनगर के प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। अभियान में संस्था के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मंदिर प्रांगण में जमा कूड़े-कचरे को एकत्र कर उसका उचित निस्तारण किया। मंदिर के चारों ओर काफी मात्रा में पुराने दिए,प्लास्टिक थैलियां,खाली बोतलें एवं अन्य अपशिष्ट सामग्री पड़ी हुई थी। संस्था के सदस्यों ने तीन से चार कट्टे कूड़ा एकत्र कर साफ-सफाई की। इसके बाद पूरे परिसर को सुव्यवस्थित कर श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ वातावरण तैयार किया गया। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष मुकेश नौटियाल ने कहा कि हनुमान मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है,यहां पर इतनी मात्रा में कचरा देखकर मन दुखी हुआ। आवश्यक है कि मंदिर परिसर में कूड़ादान की व्यवस्था की जाए। हम श्रद्धालुओं और शहरवासियों से अपील करते हैं कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग दें। संस्था के निर्देशक मदन गड़ोई ने कहा कि स्वच्छता अभियान केवल सफाई का कार्य नहीं,बल्कि समाज में जागरूकता का प्रतीक है। धार्मिक स्थलों की पवित्रता तभी बनी रह सकती है जब श्रद्धालु स्वयं जिम्मेदारी निभाएं। संस्था के सचिव पदमेंद्र रावत ने कहा की भागीरथी कला संगम हमेशा समाजिक सरोकारों से जुड़ी रही है। हमारा उद्देश्य केवल कला व संस्कृति का प्रचार नहीं,बल्कि स्वच्छ और संस्कारित समाज की दिशा में योगदान देना भी है। आने वाले समय में संस्था ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाएगी,ताकि स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता और अधिक बढ़े। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट,संरक्षक रमेश चंद्र थपलियाल,भगवती प्रसाद पुरी,दीनबंधु सिंह चौहान,राजेंद्र रावत,रवि पुरी एवं हरेंद्र तोमर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। संस्था ने संकल्प लिया कि ऐसे स्वच्छता एवं जन-जागरूकता अभियान भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेंगे,जिससे श्रीनगर नगर क्षेत्र में सफाई और श्रद्धा दोनों की मिसाल कायम हो सके।

लेटेस्ट न्यूज़ - Dainik Himalya Times

लेटेस्ट न्यूज़

  • Loading latest news...
नवीनतम समाचार – Dainik Himalya Times

नवीनतम समाचार

Loading...