
हिमालय टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह क्षेत्र में विकास योजनाओं का जायजा लेंगे,साथ ही खिर्सू विकास खण्ड में करीब डेढ़ दर्जन निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वह राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास का लोकार्पण भी करेंगे। डॉ.रावत शनिवार को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास परिसर में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भी प्रतिभाग करेंगे साथ ही विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जन-सम्पर्क कर आम लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगे। कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि वह शुक्रवार 24 अक्टूबर से अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। अपने दौरे की शुरूआत वह खिर्सू ब्लॉक मुख्यालय से करेंगे जहां पर वह विकास खण्ड के आवासीय भवनों के जीर्णोंद्धार कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह करीब डेढ़ दर्जन निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज खण्डाह,सुमाड़ी,नवाखाल,मरखोड़ा,देवलगढ़,कठूली तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उल्ली व राजकीय प्राथमिक विद्यालय कमेड़ा में सौन्दर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास शामिल है। साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज कठूली में विज्ञान लैब व पेयजल टैंक के निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी शामिल है। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री खिर्सू में सुमाड़ी-खण्डाह मोटरमार्ग से खल्लू हेतु सड़क मार्ग,राजकीय इंटर कॉलेज खण्डाह तक इंटरलॉकिंग टाइल्स का निर्माण कार्य,जलेथा व मसूड़ गांव हेतु सड़क सम्पर्क मार्ग निर्माण तथा कोठगी में पेयजल टैंक निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत वह खिर्सू ब्लॉक के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों के सम्मान समारोह में प्रतिभाग करेंगे। साथ ही वह बीडीसी बैठक में भी प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा वह राजकीय महाविद्यालय खिर्सू व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। शनिवार को डॉ.रावत हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के चौरास परिसर में आयोजित 46 वें आईआईजी वार्षिक अधिवेशन में प्रतिभाग करेंगे। इसके उपरांत वह विधायक निधि से स्वीकृत हाईटैक एम्बुलेंस को आम जनमानस के लिये केन्द्रीय विश्वविद्यालय को सौंपेंगे करेंगे। इसके बाद वह राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वह विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क कर आम लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगे।