पौड़ी की ‘साधना स्वायत्त सहकारिता’ को मिलेगा आत्मनिर्भर संगठन पुरस्कार 2024, पीएम मोदी करेंगे सम्मानित

जिला मुख्यालय पौड़ी स्थित ‘साधना स्वायत्त सहकारिता’ को आत्मनिर्भर संगठन पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया जाएगा। आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रेरणादायक संगठन को सम्मानित करेंगे। साधना स्वायत्त सहकारिता ने यह साबित कर दिखाया है कि यदि दृढ़ इच्छाशक्ति हो, सही दिशा मिले और सहयोगी कदम से कदम मिलाएं, तो विकास और बदलाव की राह निश्चित हो जाती है।
पौड़ी ब्लॉक के पास संचालित ‘साधना स्वायत्त सहकारिता’ और ‘दीदी कैफे’ इन दिनों काफी चर्चा में हैं। यहां की ग्रामीण महिलाओं ने खुद को सशक्त बनाते हुए आत्मनिर्भरता की शानदार मिसाल पेश की है। दीदी कैफे में महिला समूह की सदस्याएं स्थानीय लोगों और पर्यटकों को पारंपरिक पहाड़ी व्यंजन परोसती हैं, जिससे उन्हें स्वरोजगार का एक नया अवसर मिला है और स्थानीय संस्कृति को भी बढ़ावा मिला है।
आजीविका संवर्द्धन को मिली नई दिशा, महिलाओं को मिला स्वरोजगार का मजबूत आधार
साधना स्वायत्त सहकारिता द्वारा संचालित ‘दीदी कैफे’ को आजीविका संवर्द्धन की एक नई मिसाल माना जा रहा है। यह कैफे वर्ष 2021 में एनआरएलएम (NRLM), हिमोथान सोसाइटी और टाटा ट्रस्ट्स के संयुक्त प्रयासों से स्थापित किया गया। विकासखंड पौड़ी में गठित छह क्लस्टर लेवल फेडरेशनों में से ‘साधना स्वायत्त सहकारिता’ ने सबसे अलग पहचान बनाते हुए ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किया।
सहकारिता से जुड़ी 206 महिलाएं प्रतिदिन दूध संग्रहण कर डेयरी यूनिट का संचालन भी कर रही हैं। वहीं कैफे यूनिट ने वर्ष 2023 से अब तक 9 लाख रुपये की आय अर्जित की, जिसमें 3.20 लाख रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। यह सफलता महिला समूहों के सामूहिक प्रयास और सशक्त नेतृत्व का प्रमाण है।
सहकारिता की अध्यक्ष मंजू देवी ने बताया कि इस सम्मान के लिए चयनित होना पूरे समूह के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि टीम ने पूरी लगन और मेहनत से कार्य किया है, साथ ही विभागीय मार्गदर्शन और सहयोग के लिए उन्होंने आभार भी प्रकट किया।