ब्रह्माकुमारीज भारत एवं नेपाल में रक्तदान अभियान के माध्यम से गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाएंगी

ब्रह्माकुमारीज संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18 वीं पुण्यतिथि 25 अगस्त 2025 जिसे विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है के उपलक्ष्य में संस्थान द्वारा भारत एवं नेपाल

📘 इन्हें भी पढ़ें

ब्रह्माकुमारीज संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18 वीं पुण्यतिथि 25 अगस्त 2025 जिसे विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है के उपलक्ष्य में संस्थान द्वारा भारत एवं नेपाल में एक विशाल रक्तदान महाअभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य रक्त की आवश्यकता की पूर्ति करना एवं गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाना है। इस महाअभियान का राष्ट्रीय शुभारंभ 17 अगस्त को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी.नड्डा द्वारा किया गया। इसके अंतर्गत 22 अगस्त को श्रीनगर,गोपेश्वर,पौड़ी और 23 अगस्त को उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग,टिहरी सेवाकेंद्र सहित पूरे देश में 1500+ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्रों पर एक साथ विशाल रक्तदान शिविर आयोजित होंगे। इस अभियान का लक्ष्य 1 लाख यूनिट रक्त एकत्रित करना है। बीके मेहरचंद भ्राता निदेशक ब्रह्माकुमारी उत्तराखंड एवं वरिष्ठ राष्ट्रीय संयोजक,खेलकूद प्रभाग ने बताया कि यह महाअभियान ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय,बेस अस्पताल श्रीनगर ब्लड बैंक,सरकारी अस्पताल,मेडिकल कॉलेज,एनसीसी,एनएसएस एवं अन्य स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। श्रीनगर में 22 अगस्त को संयुक्त अस्पताल में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत 1 लाख यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है,जिससे गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड स्थापित होगा। रिकॉर्ड बनाने की तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ - Dainik Himalya Times

लेटेस्ट न्यूज़

  • Loading latest news...
नवीनतम समाचार – Dainik Himalya Times

नवीनतम समाचार

Loading...