मजाक में कही गई बात लगी दिल पर, बात-बात में ऐसा बढ़ा विवाद कि एक दोस्त ने हथौड़े से हमला कर दूसरे की जान ले ली।
देहरादून के दून क्लब के पास शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। इंदिरा नगर निवासी राजमिस्त्री शिबरन साहनी ने अपने दोस्त, करनपुर निवासी संतोष साहू के सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी। इससे पहले दोनों के बीच कहासुनी और हाथापाई हो चुकी थी, जिसमें शिबरन घायल हो गया था। मामला शांत होने पर संतोष ने दोस्ती निभाते हुए शिबरन को स्कूटर पर बैठाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की—but उसी दौरान शिबरन ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
घटना के दौरान, अचानक शिबरन ने अपने थैले से हथौड़ा निकाला और संतोष के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। हमले से संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी शिबरन साहनी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, मृतक संतोष साहू दून क्लब के पास सब्जी का ठेला लगाते थे और मूल रूप से झारखंड के निवासी थे। वहीं आरोपी शिबरन बिहार का रहने वाला है और पेशे से राजमिस्त्री है।
देहरादून: लूडो खेलने के मजाक ने छीनी जान, दोस्त ने बीच सड़क पर कर दी हत्या
देहरादून में शुक्रवार शाम एक मामूली मजाक ने एक दोस्त की जान ले ली। इंदिरा नगर निवासी शिबरन साहनी और करनपुर निवासी संतोष साहू लंबे समय से दोस्त थे। दोनों शाम करीब चार बजे दून क्लब के पास खड़े थे। बारिश के कारण न तो संतोष की सब्जी बिक रही थी और न ही शिबरन को कोई काम मिला था। माहौल हल्का-फुल्का था, आसपास कुछ और लोग भी मौजूद थे।
इसी दौरान संतोष ने शिबरन से मजाक में लूडो खेलने की बात कही। बात तो मजाकिया थी, लेकिन उसमें कुछ ऐसे तंज थे जो शिबरन को बुरी लग गए। वह गुस्से से बेकाबू हो गया और संतोष से झगड़ पड़ा। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, खुद संतोष ने माहौल शांत करने की कोशिश की। लेकिन इसी खींचतान में संतोष के कड़े से शिबरन के चेहरे पर चोट लग गई।
इसके बाद शिबरन ने संतोष से कहा कि उसे अस्पताल ले चले। संतोष ने बिना हिचकिचाहट अपने स्कूटर पर उसे बैठाया और अस्पताल की ओर निकल पड़ा। लेकिन जैसे ही वे रोजगार तिराहे के पास पहुंचे, शिबरन ने अचानक अपने थैले से हथौड़ा निकाला और संतोष के सिर पर जोरदार वार कर दिया। दोनों स्कूटर से नीचे गिर पड़े। इसके बाद शिबरन ने खड़े होकर एक के बाद एक कई बार संतोष के सिर पर हथौड़ा चला दिया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल संतोष को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया