एचएनबी गढ़वाल विवि में कुलपति ने दिए प्रमोशन व प्रवेश से जुड़े निर्देश

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने बिड़ला और चौरास परिसरों के संकाय सदस्यों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की।
📘 इन्हें भी पढ़ें
संवाददाता - गबर सिंह भण्डारी, हिमालय टाइम्स

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने बिड़ला और चौरास परिसरों के संकाय सदस्यों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने शैक्षणिक वातावरण को सशक्त बनाने और प्रशासनिक सुधारों को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए।

प्रो. सिंह ने बताया कि जिन शिक्षकों की पदोन्नति (Promotion) की अवधि पूर्ण हो चुकी है, उनकी प्रमोशन प्रक्रिया को विधिवत रूप से प्रारंभ कर दिया गया है।

बैठक में अधिष्ठाता छात्र-कल्याण प्रो. ओ.पी. गुसाईं ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया भारत सरकार के समर्थ पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। जल्द ही प्रवेश प्रारंभ होंगे, जिनमें एनसीसी और एनएसएस स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे यह प्रक्रिया अधिक व्यवस्थित और प्रभावी बन सके।

इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. आर.के. डोढ़ी, मुख्य नियंत्रक प्रो. एस.सी. सती, छात्रावास अधीक्षक डॉ. एस.एस. बिष्ट, संकायाध्यक्ष प्रो. हरभजन चौहान, प्रो. अजीत नेगी, प्रो. डी.एस. नेगी सहित 250 से अधिक शिक्षक बैठक में उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ - Dainik Himalya Times

लेटेस्ट न्यूज़

  • Loading latest news...
नवीनतम समाचार – Dainik Himalya Times

नवीनतम समाचार

Loading...