वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के निर्देशानुसार आज दिनांक 21 अगस्त 2025 को मधुर नर्सिंग होम श्रीनगर में एक विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वरिष्ठ नागरिक दिवस को समर्पित रहा,जिसमें वरिष्ठजनों को उनके कानूनी अधिकारों,सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं न्यायिक प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। शिविर की अध्यक्षता करते हुए बार एसोसिएशन अध्यक्ष परमेश चन्द्र जोशी ने वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 के अंतर्गत विशेष अधिकार प्राप्त हैं,जिसके अंतर्गत वे अपने बच्चों या परिवार से देखभाल और आर्थिक सहयोग की मांग कर सकते हैं। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को यह भी अवगत कराया कि यदि उनके अधिकारों का हनन होता है तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। शिविर में संरक्षक अनूप पांथरी,डॉ.एम.एन.गैरोला,देवी प्रसाद खरे,बलबीर सिंह रौतेला सहित समाजसेवी और विधिक क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। साथ ही पीएलवी सदस्य पूनम हटवाल,प्रियंका रॉय और रोशनी देवी ने भी वरिष्ठ नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी दी। शिविर में आए वरिष्ठ नागरिकों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम उन्हें समाज में सम्मान,आत्मविश्वास और सुरक्षा का भाव प्रदान करते हैं। कार्यक्रम का माहौल पूर्णतः संवादात्मक और सहृदय रहा,जिसमें बुजुर्गों ने अपने अनुभव साझा किए और अपनी समस्याओं पर खुलकर चर्चा की।यह विधिक जागरूकता शिविर न केवल वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों से परिचित कराने का माध्यम बना,बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि बुजुर्गों का सम्मान और संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। वरिष्ठ नागरिक समाज की धरोहर हैं,उनका अधिकारों से परिचित होना और गरिमापूर्ण जीवन जीना ही हमारी सच्ची जिम्मेदारी है।
📈
ट्रेंडिंग
ख़बर
ट्रेंडिंग
ख़बर
- Home / उत्तराखंड समाचार, गढ़वाल मंडल
वरिष्ठ नागरिक दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर
21 अगस्त 2025 को मधुर नर्सिंग होम श्रीनगर में एक विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वरिष्ठ नागरिक दिवस को समर्पित रहा,जिसमें वरिष्ठजनों को उनके कानूनी अधिकारों,सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं
📘 इन्हें भी पढ़ें
लेटेस्ट न्यूज़
- Loading latest news...
- सम्बंधित खबरे
नवीनतम समाचार
Loading...