NSA डोभाल बोले: ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकी ठिकाने ढेर, भारत को ज़रा भी नुकसान नहीं
आईआईटी मद्रास में बोले एनएसए अजीत डोभाल: “पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक वार किया गया। एक भी निशाना नहीं चूका, और भारत को एक खरोंच तक नहीं आई।”
विदेशी मीडिया पर निशाना साधते हुए डोभाल ने कहा, “जो झूठ छापा गया, वो दिखाए कोई सबूत कि भारत में क्या नुकसान हुआ?”
उन्होंने बताया कि पूरा ऑपरेशन सिर्फ़ 23 मिनट में पूरा हुआ और सभी टारगेट पहले से चिन्हित थे। ऑपरेशन में स्वदेशी तकनीक का भी बड़ा योगदान रहा।
👉 यह कार्रवाई 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 निर्दोषों की हत्या हुई थी।
