संवाददाता – गबर सिंह भण्डारी, हिमालय टाइम्स श्रीनगर गढ़वाल।
हरेला सप्ताह के अवसर पर रोटरी क्लब श्रीनगर ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चौरास परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया गया, जिससे स्कूल को हरियाली से आच्छादित किया जा सके।
विशेष बात यह रही कि पिछले वर्ष भी क्लब द्वारा इसी परिसर में पौधारोपण किया गया था, जिनमें से कई पौधे अब मजबूत और स्वस्थ वृक्ष बन चुके हैं। यह क्लब की दीर्घकालिक पर्यावरणीय प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो स्थानीय समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बनता जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटेरियन हिमांशु अग्रवाल ने की। संयोजक रोटेरियन अनूप घिल्डियाल और सह-संयोजक रोटेरियन रविन्द्र कैंतुरा के नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ।
इस अवसर पर रोटेरियन एस.पी. घिल्डियाल, प्रवीण थपलियाल, खिलेंद्र चौधरी, के.के. गुप्ता, बॉबी काला, आशीष सुंद्रियाल, सीताराम बहुगुणा, विद्यालय के प्रधानाचार्य जय सिंह नेगी, शिक्षकगण और छात्र तनिष्क काला उपस्थित रहे।
समापन पर सभी उपस्थितजनों ने नवरोपित पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया और पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर अपने विचार साझा किए। क्लब के इस प्रयास की सराहना विद्यालय परिवार और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर की।