हिमालय टाइम्स | रिपोर्टर: गबर सिंह भण्डारी | श्रीनगर गढ़वाल
श्रीनगर नगर निगम ने शहरवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। अब गंगा दर्शन से लेकर गौशाला तक का मुख्य मार्ग 80 अत्याधुनिक स्ट्रीट लाइटों की दूधिया रोशनी से जगमगा उठा है। श्रीनगर-पौड़ी रोड पर यह प्रकाश व्यवस्था पराग डेयरी से शुरू होकर गौशाला तक फैली हुई है, जिससे यह क्षेत्र अब रात में भी सुरक्षित, सुगम और आकर्षक बन गया है।
नगर निगम की मेयर आरती भण्डारी के नेतृत्व में पूरा हुआ यह कार्य न केवल एक बुनियादी सुविधा है, बल्कि वर्षों से अंधेरे और गुलदार के खौफ से जूझ रहे इस इलाके में उम्मीद की नई किरण भी है।
मेयर भण्डारी ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य सिर्फ रोशनी देना नहीं, बल्कि सुरक्षा और सुंदरता को प्राथमिकता देना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सुबह-शाम की सैर के दौरान सतर्कता बरतें और अकेले चलने से बचें।
इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी सहित कई पार्षद और नगर निगम के अधिकारीगण मौजूद रहे।
यह पहल श्रीनगर को एक स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक नगरी की दिशा में ले जाने वाला ठोस कदम है — जो न केवल रास्तों को रोशन कर रहा है, बल्कि मन के अंधेरों को भी दूर कर रहा है।