पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज जनपद पौड़ी गढ़वाल के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए टीबी उन्मूलन अभियान की समीक्षा की और वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया।
थलीसैंण स्थित उप जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को जमीनी स्तर पर ठोस कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अधिक से अधिक नि:क्षय मित्र जोड़ने का आह्वान किया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की और सुधारात्मक निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण और वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार में वृक्षारोपण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
डॉ. रावत ने युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और कहा, “पौधारोपण के बाद उनकी देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है। यह हमारी जिम्मेदारी है।”